5 करोड़ से ज्यादा टेस्ट करने वाला पहला राज्य बना यूपी, हर रोज तीन लाख से ज्यादा टेस्टिंग
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand912067

5 करोड़ से ज्यादा टेस्ट करने वाला पहला राज्य बना यूपी, हर रोज तीन लाख से ज्यादा टेस्टिंग

उत्तर प्रदेश में कोरोना के सर्वाधिक पांच करोड़ से भी ज्यादा टेस्ट किए गए हैं और हर रोज तीन लाख से ज्यादा टेस्टिंग की जा रही है

साभार-सोशल मीडिया

पवन सेंगर/लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश ने कोरोना टेस्टिंग में नया रिकॉर्ड कायम किया है. प्रदेश में अब तक पांच करोड़ टेस्‍ट हो चुके हैं. इसके साथ ही एक दिन में 3.32 लाख टेस्‍ट करने वाला यह पहला राज्‍य बन गया है. दूसरे नंबर का प्रदेश सिर्फ 3.5 करोड़ टेस्ट ही कर पाया है.

  1. कोविड कंट्रोल का योगी मॉडल
  2. 5 करोड़ से ज्यादा टेस्ट करने वाला पहला राज्य बना उत्तर प्रदेश
  3. दूसरे नंबर का प्रदेश सिर्फ 3.5 करोड़ टेस्ट ही कर पाया 

ट्रिपल टी यानी ट्रेस, टेस्‍ट और ट्रीटमेंट का नारा कारगर
यूपी लगातार कोरोना से जंग लड़ रहा है. इसमें मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने ट्रिपल टी यानी ट्रेस, टेस्‍ट और ट्रीटमेंट का नारा दिया. अग्रेसिव टेस्टिंग, माइक्रो कन्टेनमेंट जोन सिस्टम और गांवों में निगरानी समितियों के द्वारा किये गए माइक्रो मैनेजमेंट एवं ट्रीटमेंट से कोरोना को नियंत्रित करने में कामयाबी मिली. ऐसा कहा जा रहा है कि प्रदेश में लगातार कम हो रहे कोरोना के मामलों के पीछे यही मॉडल है. पिछले 24 घंटे की कोरोना पॉजिटिविटी दर 0.2 प्रतिशत रही. 

यूपी में तीन जून से कार्डधारकों को मिलेगा निशुल्क राशन, सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जाएगा ध्यान

कोरोना रिकवरी रेट 97.1 फीसदी
उत्तर प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर में काफी हद तक काफी पाया जा चुका है, वहीं मंगलवार को 3.32 लाख टेस्ट के साथ यूपी 5 करोड़ से ज्यादा टेस्ट करने वाला पहला राज्य बन गया. यूपी में कोरोना रिकवरी रेट 97.1 फीसदी तक पहुंच गया है.

राज्‍य में पिछले 24 घंटे के दौरान सिर्फ 1500 कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं ज‍बकि 30 अप्रैल को सबसे ज्‍यादा 38000 केस आए थे. पहले कहा जा रहा था कि प्रदेश में 30 लाख सक्रिय केस होंगे, लेकिन 30000 से भी कम एक्टिव केस हो गए हैं. यानी की राज्‍य में इस समय एक्टिव केसों के संख्‍या 30 हजार से भी कम है.

यूपी के हर जिले में खुलेगी योग की पाठशाला, रोजगार के भी म‍िलेंगे मौके

कोरोना की तीसरी लहर से पहले बच्चों के लिए यूपी सरकार की ओर से विशेष कदम उठाए जा रहे हैं. मंगलवार से यूपी के वैक्सीनेशन सेंटर्स पर उन अभिभावकों के लिए अलग व्यवस्था होगी, जिनके बच्चे 12 साल से कम उम्र के हैं.

जवाहर बाग कांड की 5वीं बरसी आज: रामवृक्ष यादव ने सैकड़ों समर्थकों के साथ किया था जमीन पर अवैध कब्जा

WATCH LIVE TV

 

Trending news