केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' की बेटी ने खादी के मास्क बनाकर बांटें, पिता ने ट्वीट कर जताया गर्व
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand665793

केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' की बेटी ने खादी के मास्क बनाकर बांटें, पिता ने ट्वीट कर जताया गर्व

आरुषि ने लॉकडाउन के दौरान मिल रहे खाली वक्त का सदुपयोग करते हुए न सिर्फ घर पर ही खादी के मास्क बनाए बल्कि उन्हें अपने कर्मचारियों में बांट कर उन्हें संक्रमण से सुरक्षित रहने का सन्देश भी दिया.

केंद्रीय मंत्री रमेश पो​खरियाल निशंक की बेटी आरुषी निशंक हैंड मेड मास्क बांटते हुए.

हरिद्वार: केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' की बेटी आरुषि निशंक ने लॉकडाउन के दौरान बोर हो रहे लोगों को घर में ही खुश रहने और इस संकट में लोगों की मदद करने की राह दिखाई है. आरुषि ने लॉकडाउन के दौरान मिल रहे खाली वक्त का सदुपयोग करते हुए न सिर्फ घर पर ही खादी के मास्क बनाए बल्कि उन्हें अपने कर्मचारियों में बांट कर उन्हें संक्रमण से सुरक्षित रहने का सन्देश भी दिया.

बता दें कि आरुषि निशंक प्रख्यात भारतीय शास्त्रीय नृत्यांगना, पर्यावरणविद्, फिल्म निर्माता और सामाजिक कार्यकर्ता हैं. रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने ट्वीटर पर अपनी बेटी आरुषि निशंक के द्वारा किये गए इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए लिखा- "मुझे यह देखकर बहुत प्रसन्नता हुई कि मेरी बेटी @ArushiNishank घर पर स्वयं खादी के मास्क बनाकर अपने स्टाफ को वितरित कर रहीं हैं और उनको कोरोना वायरस से बचने के लिये सजग भी कर रही हैं. #Masks4All #IndiaFightsCoronavirus " 

 

fallback

आपको बता दें कि आरुषि ने गंगा नदी की पर आधारित "गंगा अवतरण" और सूफियाना शास्त्रीय कथक नृत्य "सजदा" जैसी रचनाओं की कोरियोग्राफी की है. उन्हें 2017 में उत्तराखंड गौरव पुरस्कार और 2018 में उत्तराखंड गौरव सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है. आरुषि ने 2018 अपनी पहली क्षेत्रीय फिल्म "मेजर निराला" प्रोडयूस की थी. यह फिल्म  रमेश पोखरियाल 'निशंक' द्वारा लिखे गए उपन्यास पर आधारित है.

WATCH LIVE TV

Trending news