बरेली में अपना दल के नेता की गोली मारकर हत्या, शव को मैदान में फेंका
बरेली के भुता इलाके में बर्थडे पार्टी से लौट रहे अपना दल नेता चंद्रपाल पटेल को बदमाशों ने मारी गोली.
बरेली : उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को ताक पर रखते हुए अपराधी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. बरेली में ऐसी ही एक घटना में अपना दल के नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या करने के बाद हत्यारे नेता के शव को कार में डालकर साथ ले गए. बाद में उसे एक मैदान में डालकर फरार हो गए. बदमाशों द्वारा मारे गए नेता का नाम चंद्रपाल पटेल है. घटना गुरुवार रात की है. पुलिस के अनुसार पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
शहर के भुता इलाके में रहने वाले चंद्रपाल पटेल गुरुवार रात को इज्जत नगर इलाके के सउआ गांव में एक बर्थडे पार्टी में अपने भाई संतोष के साथ गए थे. संतोष के मुताबिक जैसे ही वे लोग घर के अंदर घुसने वाले थे तभी पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया. इस दौरान उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. चंद्रपाल के गोली लगते ही वह लहूलुहान होकर गिर पड़े. संतोष को भी उन लोगों ने गोली मारने की कोशिश की लेकिन उसने भाग कर अपनी जान बचाई. संतोष का कहना है कि हत्यारे उनके भाई चंद्रपाल का शव कार में डालकर ले गए और सुनसान इलाके में ले जाकर उसे फेंक दिया. चंद्रपाल पटेल की हत्या की खबर लगते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस के आला अधिकारी कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और हत्यारों की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी की गई.
वही इस मामले में अपना दल पार्टी के जिलाध्यक्ष का कहना है कि पुलिस का इस मामले में रवैया सही नहीं है. उनका कहना है कि अगर पुलिस ने जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया तो वे लोग आंदोलन करेंगे. इस मामले में बरेली के एएसपी का कहना है कि देर शाम पुलिस को सूचना मिली थी कि इज्जत नगर इलाके में चंद्रपाल नाम के युवक को किसी ने गोली मारी है. इस पर तत्काल पुलिस को भेजा गया. पुलिस ने चंद्रपाल को अस्पताल पहुंचाया लेकिन उनकी रास्ते में ही मौत हो गई. चंद्रपाल के परिवार वालों ने संजय पटेल, महावीर और विक्की सहित 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. कुछ लोग हर्ष फायरिंग की बात भी कह रहे हैं. मामले की जांच करवाई जा रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगा दी गई हैं.