जानिए एक तांगेवाले का लड़का कैसे बना प्रदेश का सबसे बड़ा डॉन, कोई भी जेल उसे रखने से कांपती है
लोगों के दिल में डर पैदा करने के लिए अतीक अहमद का नाम ही काफी है. जानिए कैसे तांगेवाले का लड़का इतना बड़ा डॉन बन गया कि उससे आंखें मिलाना तो दूर उसकी तरफ देखने से भी लोग कतराते हैं...
प्रयागराज: एक तरफ प्रयागराज पुलिस अहमदाबाद जेल में बंद बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के अवैध साम्राज्य को ध्वस्त करने में जुटी है, तो वहीं इस बीच खबर है कि माफिया के केस से जुड़ी कई अहम फाइलें धूमनगंज थाने से गायब हो गई हैं. पुलिस के लिए भी अतीक अहमद के खिलाफ दर्ज मुकदमों की गायब केस डायरी अबूझ पहेली बन गई है. ऐसे में खुद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के लिए गायब फाइलों को लेकर कुछ भी बताना मुश्किल हो गया है. लोगों के दिल में डर पैदा करने के लिए अतीक अहमद का नाम ही काफी है. जानिए कैसे तांगेवाले का लड़का इतना बड़ा डॉन बन गया कि उससे आंखें मिलाना तो दूर उसकी तरफ देखने से भी लोग कतराते हैं...
1. 1979 में अतीक अहमद के एक मामूली तांगेवाले के लड़के से प्रदेश का सबसे बड़ा डॉन बनने का सफर शुरू हुआ.
2. हाईस्कूल में फेल हुए 17 साल के अतीक अहमद ने अपने ही साथी की हत्या कर क्राइम की दुनिया में एंट्री की थी.
3. इसके बाद 3 दशक तक अतीक अहमद ने प्रयागराज, फूलपुर और चित्रकूट में गिरोह चलाया.
4. अतीक अहमद का नाम उत्तर प्रदेश के टॉप भू-माफिया की लिस्ट में शामिल है.
5. अतीक अहमद 1989 में नेता बन गया.
6. वह इलाहाबाद (अब प्रयागराज) वेस्ट असेंबली सीट से लगातार 5 बार विधायक चुना गया, जो अब भी एक रिकॉर्ड है.
7. 2004 में अतीक अहमद समाजवादी पार्टी में शामिल हुआ था.
8. वह 2004 में फूलपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर सांसद चुना गया.
9. अतीक 1999-2003 तक सोनेलाल पटेल द्वारा गठित राजनीतिक पार्टी अपना दल का अध्यक्ष रहा.
10. अतीक अहमद जेल में बैठकर भी गिरोह को लीड कर वारदातों को अंजाम दे देता है.
11. अतीक पर अधिकतर मुकदमे विधायक-सांसद रहते हुए दर्ज हुए.
12. अतीक अहमद पर 1989 में चांद बाबा, 2002 में नस्सन, 2004 में मुरली मनोहर जोशी के करीबी बताए जाने वाले भाजपा नेता अशरफ और 2005 में राजू पाल की हत्या के आरोप हैं.
13. अतीक अहमद पर अब तक 188 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.
14. अतीक अहमद के आतंक के खात्मे के लिए मायावती ने 'ऑपरेशन अतीक' शुरू कर उसे प्रदेश का मोस्ट वांटेड घोषित कर दिया.
15. योगी सरकार आने के बाद अतीक पर फिर से शिकंजा कसा है. उसकी अपराध के दम पर अर्जित की गई संपत्तियों की कुर्की-जब्ती की जा रही है. प्रयागराज पुलिस ने योगी सरकार में ही अतीक की गैंग को लिस्टेड भी किया है और उसके गुर्गों को गिरफ्तार करने का अभियान चला रही है.
WATCH LIVE TV