अयोध्या: इस बार फिल्मी सितारों से सजेगी रामलीला, रवि किशन भरत तो शाहबाज बनेंगे रावण
17 से 25 अक्टूबर तक होने वाली इस रामलीला के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आमंत्रित किया गया है.
मनमीत गुप्ता/अयोध्या: राम नगरी अयोध्या के सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक लक्ष्मण किला मंदिर में इस वर्ष दशहरे पर जोर-शोर से रामलीला का कार्यक्रम होने वाला है. श्रीराम मंदिर बनने की खुशी में समिति बहुत ही उत्साहित होकर रामलीला के आयोजन की तैयारी कर रही है. मां फाउंडेशन अयोध्या रामलीला कमिटी, दिल्ली द्वारा आयोजित कार्यक्रम में इस साल फिल्मी कलाकार हिस्सा लेंगे. इसमें इस बार फिल्मी सितारे और राजनेता अहम किरदार निभाएंगे.
प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री को भेजा गया उद्घाटन का निमंत्रण
17 से 25 अक्टूबर तक होने वाली इस रामलीला के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आमंत्रित किया गया है. साथ ही, इस कार्यक्रम का उद्घाटन करने के लिए भी निमंत्रण-पत्र भेजा गया है. रामलीला कमिटी का कहना है कि रामलीला इस वर्ष से शुरू होकर अब हर साल होगी.
ये भी पढ़ें: रवि किशन ने संसद में उठाया बॉलीवुड ड्रग्स का मुद्दा तो जया बच्चन को आया गुस्सा, दोनों में छिड़ी जुबानी जंग
22 फिल्मी कलाकार होंगे रामलीला का हिस्सा
मंगलवार को लक्ष्मण किला के महंत मैथिलीशरण से अयोध्या रामलीला कमिटी के चेयरमैन वेद प्रकाश टंडन, अध्यक्ष सुभाष मलिक ने मुलाकात की. श्रीराम और माता सीता की भूमिका निभाने वाले किरदारों का नाम अभी सामने नहीं आया है, लेकिन जानकारी के मुताबिक रविकिशन भरत की भूमिका में दिखेंगे. रजा मुराद अहिरावण के रोल में, बिंदु दारा सिंह हनुमान, मनोज तिवारी अंगद की भूमिका में, शाहबाज खान रावण और असरानी नारद मुनि की भूमिका में दिखेंगे. ऐसे ही कुल 22 फिल्मी कलाकार शामिल होंगे.
रामलीला में रखा जाएगा कोविड-19 का ध्यान
कोविड-19 को देखते हुए वर्चुअल रामलीला होगी. 30 लोगों की टेक्निकल टीम की सहायता से यूट्यूब, ऑनलाइन, सैटेलाइट चैनल पर रामलीला का प्रसारण होगा. इस रामलीला को लेकर अयोध्या के संतो में भी बेहद उत्साह है अयोध्या के संत समाज चाहते हैं कि इसी तरीके की रामलीला अयोध्या में होती रहे क्योंकि अयोध्या भगवान श्री राम की नगरी है और शारदीय नवरात्रि में भगवान राम के चरित्र रामायण का चित्रण रामलीला में किया जाता है. वहीं अयोध्या राम लीला कमिटी दिल्ली का कहना है कि यह रामलीला का पहला वर्ष है, लेकिन हर वर्ष अयोध्या में इसी तरह से रामलीला आयोजित की जाएगी. हालांकि इसमें सरकार का कोई सहयोग नहीं है यह प्राइवेट कमिटी है जो इस रामलीला को आयोजित कर रही है.
WATCH LIVE TV