रवि किशन ने संसद में उठाया बॉलीवुड ड्रग्स का मुद्दा तो जया बच्चन को आया गुस्सा, दोनों में छिड़ी जुबानी जंग
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand747907

रवि किशन ने संसद में उठाया बॉलीवुड ड्रग्स का मुद्दा तो जया बच्चन को आया गुस्सा, दोनों में छिड़ी जुबानी जंग

रवि किशन के बयान पर नाराजगी जताते हुए जया बच्चन ने कहा, ''कुछ लोगों की वजह से आप पूरी इंडस्ट्री की इमेज नहीं खराब कर सकते हैं. मैं लोकसभा के हमारे एक सदस्य के कल दिए बयान के लिए शर्मिंदा हूं. कुछ लोग जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं.'' 

गोरखपुर के भाजपा सांसद रवि किशन, सपा की राज्यसभा सांसद जया बच्चन.

गोरखपुर: गोरखपुर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद रवि किशन ने बीते सोमवार को संसद के मानसून सत्र के पहले दिन बॉलीवुड में ड्रग्स का मुद्दा उठाया था. उन्होंने कहा था कि इस गंभीर मामले की गहराई से जांच होनी चाहिए, ये बेहद जरूरी है. मंगलवार को समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने बिना नाम लिए रवि किशन पर पलटवार किया. उन्होंने रवि किशन के बयान पर नाराजगी जताते हुए कहा, ''कुछ लोगों की वजह से आप पूरी इंडस्ट्री की इमेज नहीं खराब कर सकते हैं. मैं लोकसभा के हमारे एक सदस्य के कल दिए बयान के लिए शर्मिंदा हूं. वह फिल्म इंडस्ट्री से आते हैं और इसी के खिलाफ बोल रहे थे. यह शर्मनाक है. कुछ लोग जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं.'' 

राज्य सभा सांसद जया बच्चन को रवि किशन ने दिया जवाब
जया बच्चन के इस बयान पर बीजेपी सांसद रवि किशन ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, ''मुझे लगा कि मैंने जो कहा जया जी उसका समर्थन करेंगी. इंडस्ट्री में हर कोई ड्रग्स नहीं लेता. लेकिन कुछ लोग दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री को तबाह करने के प्लान का हिस्सा हैं. जब मैं और जया जी इंडस्ट्री में आए थे तब ऐसी स्थिति नहीं थी. लेकिन अब हमें इंडस्ट्री को बचाने की जरूरत है. मेरा कोई गॉड फादर नहीं था. मैंने खुद अपने दम पर फिल्म इंडस्ट्री में मुकाम हासिल किया है. मैं खुद की बनाई थाली मैं छेद नहीं करता. बॉलिवुड के ड्रग्स नेक्सस की बात कही थी. जया बच्चन जी के बयान से हैरान हूं.'' 

इन्द्रकांत त्रिपाठी हत्याकांड में दो आरोपियों ने किया सरेंडर, मामले की जांच के लिए SIT का गठन

रवि किशन ने फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स को लेकर क्या कहा था?
एक दिन पहले रवि किशन ने सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स ऐंगल को लेकर लोकसभा में कहा था, ''नशीले पदार्थों की तस्करी और लत की समस्या बढ़ रही है. देश के युवाओं को नष्ट करने के लिए षड्यंत्र रचे जा रहे हैं. हमारे पड़ोसी देश इसमें योगदान दे रहे हैं. पाकिस्तान और चीन से ड्रग्स की तस्करी की जाती है. इसे पंजाब और नेपाल में लाया जाता है. ड्रग्स की लत का शिकार बॉलीवुड भी है. भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स की लत काफी ज्यादा है. कई लोगों को पकड़ लिया गया है. एनसीबी बहुत अच्छा काम कर रही है. मैं केंद्र सरकार से अपील करता हूं वह इस पर सख्त कार्रवाई करे, दोषियों को जल्द से जल्द पकड़े और उन्हें सजा दे. जिससे पड़ोसी देशों की साजिश का अंत हो सके.''

कंगना रनौत ने भी जया बच्चन के बयान पर साधा निशाना
सुशांत सिंह राजपूत केस में काफी मुखर रहीं कंगना रनौत ने भी जया बच्चन के संसद में दिए गए बयान पर ट्वीट के जरिए प्रतिक्रिया दी है. कंगना ने पूछा, ''जया जी क्या आप तब भी यही बयान देतीं जब मेरी जगह आपकी बेटी श्वेता होती, उसे कम उम्र में मारा जाता, ड्रग्स दिया जाता और मोलेस्ट किया जाता? क्या आप तब भी यही बयान देतीं जब सुशांत की जगह अभिषेक फिल्म इंडस्ट्री में लगातार हो रहे दुर्व्यहार और शोषण का शिकार होता और एक दिन फांसी से लटका हुआ मिलता? हमारे लिए भी कभी दोनों हाथ जोड़कर दया भाव दिखाया करिए.''

WATCH LIVE TV

Trending news