Ramlala Pran Pratishtha: प्राण प्रतिष्ठा से पहले आंखों में भर लें राम मंदिर की झलक, ट्रस्ट ने जारी कीं नई तस्वीरें
राममंदिर ट्रस्ट ने एक बार फिर प्राण प्रतिष्ठा के पहले राममंदिर की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं. इन तस्वीरों में राममंदिर में हुई विश्व की सर्वश्रेष्ठ नक्काशी को साफ साफ देखा जा सकता है.
Ram temple inauguration / अयोध्या: राममंदिर ट्रस्ट ने एक बार फिर प्राण प्रतिष्ठा के पहले राममंदिर की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं. इन तस्वीरों में राममंदिर में हुई विश्व की सर्वश्रेष्ठ नक्काशी को साफ साफ देखा जा सकता है. यह तस्वीर रात के समय ली गई है, दिख रहा है कि पत्थरों पर हल्की पीली रोशनी पड़ने से नक्काशी और निखर रही है. जो तस्वीरें ट्रस्ट ने जारी की है उसमें छत की भी एक तस्वीर है, गोल घेरे चक्राकार आकृति लिए हुए मंदिर की छत अति सुंदर दिखाई पड़ रहे हैं.
दो शिफ्ट में ये चक्राकार आकृति बनाई गई है. गोल घेरे में कई बंदरों की प्रतिमा भी है जिसे देखते ही कोी भी मंत्रमुग्ध हो जाए. एक तस्वीर खिड़की की दिखाई दे रही है. घेरे में अलग अलग शैली में कलाकृतियां उकेरी गई हैं. गोल घेरे से गुजरता मार्ग भी देखा जा सकता है. परिक्रमा मार्ग से इसकी तुलना की जा सकती है. अंत में पंख पसारे एक पक्षी दिख रहा है. रामायण में जटायु पक्षी का उल्लेख है जो रामभक्त थे और जिसने माता सीता की रावण से रक्षा करते हुए अपने प्राण त्याग दिए.
एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा गया है- 500 वर्षों के तप की परिणति।
दिन में प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी और रात में बाकी के काम
श्रीरामजन्म भूमि परिसर में जोर-शोर से प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियां चल रही हैं. दिन में प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां और रात में बचे काम पूरे किए जा रहे हैं. यह व्यवस्था सोमवार से एक हफ्ते के लिए रहने वाला है. रविवार को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के पदेन सदस्य और मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र ने निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा की और दिन-रात करके सोमवार तक काम करने का निर्देश जारी किया.