Ram Mandir Inauguration: अयोध्या पहुंची 165000 रुपये कीमत वाली खास लकड़ी से बनी रामायण, चार पीढ़ी ले पाएंगी मर्यादा का ज्ञान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2068705

Ram Mandir Inauguration: अयोध्या पहुंची 165000 रुपये कीमत वाली खास लकड़ी से बनी रामायण, चार पीढ़ी ले पाएंगी मर्यादा का ज्ञान

Ram Mandir Pran Pratishtha: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर देश दुनिया में उत्साह है तो वहीं दुनिया की सबसे महंगी रामायण में एक की भी खूब चर्चा हो रही है जो कि अयोध्या पहुंच गई है.

ayodhya Ram Mandir

अयोध्या: 22 जनवरी को रामलला का नवीन राम मंदिर में भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा. जिसे लेकर पूरे देश में उत्साह है और इसके लिए देश के कोने-कोने से भगवान के लिए कुछ न कुछ पहुंचाया जा रहा है. लड्डू से लेकर इत्र और दुनिया की सबसे बड़ी अगरबत्ती तक मंदिर पहुंचाई जा रही है. वहीं, दुनिया की सबसे महंगी रामायण में से एक की चर्चा भी खूब हो रही है जिसे अब रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले अयोध्या पहुंचाई गई है. इस रामायण की कीमत एक लाख पैंसठ हजार रुपये बताया जा रहा है.

सबसे बड़ा और सबसे सुंदर रामायण
रामायण को अयोध्या लेकर पहुंचे पुस्तक विक्रेता मनोज सती ने रामायण के संबंध में एएनआई से बात की. इस दौरान उन्होंने जानकारी दी कि यहां अयोध्या के टेंट सिटी में हम अपनी खूबसूरत रामायण के साथ पहुंचे हैं. इस रामायण की कई विशेष बातें हैं, यह दुनिया की सबसे महंगी रामायण है. कहा जा सकता है कि सबसे सुंदर रामायण अयोध्या में ही है. इस रामायण का मूल्य 1.65 लाख रुपये बताया जा रहा है. मनोज सती ने जानकारी दी कि बाहरी बॉक्स का डिजाइन व कागज इसे बहुत सुंदर बनाता है. राम मंदिर तीन मंजिल में निर्मित हो रहा है उसी तरह इसे भी डिजाइन किया गया है जिसमें एक स्टैंड बनाया गया है रामयाण को इसी स्टैड पर रखा जाएगा.

जापान का कागज
मनोज सती के मुताबिक अमेरिकी अखरोट की लकड़ी का उपयोग बॉक्स के लिए किया गया है और पुस्तक की स्याही जापान से लाया गया है. यह जैविक स्याही है, वहीं कागज फ्रांस में बनवाया गया है जो कि एसिड-मुक्त और पेटेंट कागज है जिसका उपयोग केवल इस पुस्तक में ही होगा. बाजार में यह कागज कहीं भी उपलब्ध नहीं होगा. रामायण की कई खूबियों में से एक ये भी है कि किताब 400 साल तक चल सकती है. इसका कवर खूबसूरत है और यह सुरक्षित रह सकती है. इसे चार पीढ़ी पढ़ सकती हैं.हर पेज पर नया दिखाई देगा.

और पढ़ें- Ram Mandir Ayodhya photos: रात में रोशनी से सराबोर राम मंदिर की ये भव्य तस्वीरें, त्रेतायुग की अयोध्या का अद्भुत अनुभव

Trending news