Ayodhya Ram Mandir: आज से ठीक एक माह बाद रामलला अपने निर्माणाधीन मंदिर के गर्भगृह में विराजमान होंगे. ऐसे में अयोध्या में जोरों-शोरों से तैयारियां जारी हैं. प्रदेश की योगी सरकार आगामी 22 जनवरी 2024 को होने वाले भव्य समारोह का ग्रैंड रिहर्सल कराने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में आगामी 30 दिसंबर को अयोध्या में एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन के उद्घाटन होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसी अवसर पर अयोध्या की साज-सजावट का इंतजाम ठीक वैसा ही होगा, जैसा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए किया जाएगा. 30 दिसंबर की तैयारियों को 22 जनवरी 2024 के लिए ग्रैंड रिहर्सल के तौर पर माना जा रहा है. इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रिहर्सल की तैयारियां करने का निर्देश दिया है. 


सड़कों को फूलों से सजाया जाएगा
सीएम योगी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अयोध्या में चार प्रमुख मार्ग (राम पथ, भक्ति पथ, जन्मभूमि पथ व धर्म पथ) को आकर्षक ढंग से पुष्पों से सजाया जाए. इस दौरान फुटपाथ पर सुंदर फूलों वाले गमलों से साज सज्जा की जाए. इसके साथ ही राम पथ के फुटपाथ और मुख्य कैरेज वे के बीच में आकर्षक रेलिंग लगाई जाएं. चारों प्रमुख मार्गों पर लाइट एवं फसाड के काम एक हफ्ते में ही पूरे कर लिए जाएं. इसमें पीडब्लूडी, राजकीय निर्माण निगम, विकास प्राधिकरण और अयोध्या नगर निगम के बीच बेहतर समन्वय स्थापित होना चाहिए. अयोध्या विश्व स्तरीय पर्यटन सिटी के रूप में नजर आनी चाहिए.


पुष्पवर्षा से किया जाएगा पीएम मोदी का स्वागत
सीएम योगी के निर्देश के मुताबिक, हाईवे से नयाघाट की तरफ आ रहे धर्म पथ की भी सजावट आकर्षक होनी चाहिए. एयरपोर्ट से नयाघाट के मार्ग को उसी प्रकार आकर्षक फूलों से सजाया जाए, जैस सुल्तानपुर रोड से एयरपोर्ट फोरलेन मार्ग को सजाया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि राष्ट्रीय राजमार्ग लखनऊ-गोरखपुर में अयोध्या बाईपास की रेलिंग को आकर्षक रंगों से पेंट किया जाए.  उसकी मीडियन में आकर्षक फूल व गमले आदि रखे जाएं. एनएचआई बाईपास मार्ग के डिवाइडर पर जो सजावट की जा रही है, उनमें बेहतर शाइनिंग दिखाई आनी चाहिए. अयोध्या में कहीं भी सड़कों पर धूल और गंदगी नहीं नजर आनी चाहिए.


प्रधानमंत्री के आगमन पर उनका स्वागत पुष्पवर्षा से किया जाएगा. अयोध्या एयरपोर्ट से लेकर शहर के अलग-अलग स्थानों पर गेट बनाये जाएं.  इसके साथ ही उन्हें बेहतर ढंग से सजाने की व्यवस्था की जाए. बता दें कि पीएम मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, भव्य रेलवे स्टेशन सहित हजारों करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे. इसे लेकर मुख्यमंत्री ने गुरुवार को ही अयोध्या का दौरा किया था. 


भारत के इतिहास का सबसे बड़ा समारोहा होगा रामोत्सव
रामोत्सव-2024 की तैयारी में जुटी योगी सरकार इस एक माह में ना सिर्फ अयोध्या को बल्कि पूरे प्रदेश को राममय बनाने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है. अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर के उद्घाटन और रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के मौके को देखते हुए सीएम के निर्देश पर विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. यह भारत के इतिहास में अबतक का सबसे बड़ा समारोह माना जा रहा है. इस ग्रैंड इवेंट के लिए 100 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किया जा रहा है.


माना जा रहा है कि 30 दिसंबर से अयोध्या में उत्सव शुरू हो जाएगा. इतना ही नहीं इस दौरान प्रदेश के सभी जिलों में विभिन्न सांस्कृतिक आयोजन भी किए जाएंगे. भजन-कीर्तन, रामकथा, प्रवचन और रामलीलाओं के मंचन के साथ ही अन्य भक्तिमय सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी. इस एक महीने के दौरान देश के प्रख्यात कथावाचक और सुप्रसिद्ध गायकों को अयोध्या में अपनी प्रस्तुति देने का मौका मिलेगा. 


प्रधानमंत्री मोदी के आगामी अयोध्या दौरे को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के ग्रैंड रिहर्सल के रूप में आयोजित किया जाएगा. सीएम योगी ने प्रदेश के मुख्य सचिव को निर्देशित किया है कि 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों के दौरान अयोध्या को ठीक वैसे ही सजाया जाए, जैसे 22 जनवरी 2024 के लिए तैयारी है. 


Ayodhya News: अयोध्या रेलवे स्टेशन का बदलेगा नाम, सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद की पहल 


मुलायम के गढ़ में अटल और गोरखपुर में लगेगी गोरक्षनाथ की विशाल प्रतिमा, योगी सरकार 30 महापुरुषों का करेगी सम्मान