Gonda News: पहलवानों के आरोपों को लेकर मंच पर छलके बृजभूषण के आंसू, बोले बदनाम हुए तो नाम भी होगा
Gonda News: बीजेपी एमएलसी अवधेश कुमार मंच से बृजभूषण पर पहलवानों द्वारा लगाए गए आरोपी को लेकर चर्चा कर रहे थे, इसी दौरान बृजभूषण शरण सिंह भावुक हो गए.
अतुल यादव/गोंडा: पहलवानों के आरोपों को लेकर पूर्व भाजपा सांसद मंच पर भावुक होकर रोते हुए नजर आए. रोने के दौरान बृजभूषण कई बार गमछे से ही आंसू भी पोंछते हुए दिखे. बीजेपी एमएलसी अवधेश कुमार मंच से बृजभूषण पर पहलवानों द्वारा लगाए गए आरोपी को लेकर चर्चा कर रहे थे, इसी दौरान बृजभूषण शरण सिंह भावुक हो गए. मंच से पूर्व सांसद ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर हम बदनाम हुए तो नाम भी होगा.
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, इस समय पूरा देश इंतजार कर रहा है कि बृजभूषण शरण सिंह कुछ बोले, हम बोल नहीं रहे हैं क्योंकि जो हमको बोलना था तब हम बोल चुके थे. आगे कहा कि हम पहले ही कह चुके हैं कि यह खड़यंत्र कांग्रेस, दीपेंद्र हुड्डा और भूपेंद्र हुड्डा का है. आज देखो सब सामने आ रहा है मुझे बोलने की कोई जरूरत नहीं है.
पूर्व सांसद ने कहा, 1996 में एक खड्यंत्र हुआ तो मेरी पत्नी केतकी सिंह सांसद बनी थीं. 2023 में जब खड्यंत्र हुआ तो मेरे बेटे करण भूषण सिंह सांसद बन गए. कहा आज सेल्फी का दौर चल रहा है. अगर बदमान हुए तो नाम भी होगा. इस घटना से पहले मेरे साथ कोई सेल्फी नहीं लेता था. सन 1991 से दिल्ली जा रहा हूं कोई सेल्फी नहीं लेता था. इस घटना के बाद ऐसी कोई यात्रा नहीं हुई जिसमें मेरी सेल्फी न ली गई हो.
भाजपा एमएलसी अवधेश कुमार ने कहा, "बृजभूषण शरण सिंह ने कहा था कि पहलवानों के पीछे कांग्रेस का हाथ है. यह कांग्रेस प्रेरित आंदोलन है, इस आंदोलन की नींव आप धीरे-धीरे खुलने लगी है. जो धरने पर बैठे थे, उनकी मनसा उजागर होने लगी है. आंदोलन किस लिए किया जा रहा था, उनके साथ उत्पीड़न हुआ था या उनका कोई राजनीतिक उद्देश्य था. इन लोगों का मकसद आज उजागर हो गया है."
समाज की निगाह में तब भी बृजभूषण शरण सिंह वेदाग थे वैसे आज भी हैं, वैसे कल भी रहेंगे. आज वही पहलवान कांग्रेस से टिकट मांग रहे हैं, दरवाजे दरवाजे पर भटक रहे हैं. हमारे कुछ नुकसान हुए लेकिन आज आपके बीच यह आए हैं. अगर वह प्रचार सही से करते तो वह 2 लाख अधिक वोटों से चुनाव जीते. इसी भाषण के बाद बृजभूषण शरण सिंह भावुक हो गए.
सुल्तानपुर एनकाउंटर पर सवाल? आज डकैत मंगेश यादव के घर जौनपुर जाएगा सपा डेलिगेशन
जयंत चौधरी बीजेपी से क्यों बना रहे दूरी?, जम्मू कश्मीर की इन 15 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान!
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं प्रदेश की हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!