Train Accident in Ayodhya: अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के निकट मालगाड़ी पटरी से उतर गई है. मालगाड़ी के चार डिब्बे  पटरी से उतरे हैं. ये मालगाड़ी टांडा से बाराबंकी जा रही थी. अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन से वाराणसी रूट पूर्ण रूप से बाधित हो गया है. ट्रेनें जहां-तहां की खड़ी हो गई हैं. प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे मौके पर घटनास्थल पर पहुंचकर परिवहन सामान्य करने की कोशिश कर रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेल प्रशासन का कहना है कि ट्रेनों को लूप लाइन से ले जाया जा रहा है ताकि इस रूट पर ट्रेनों की भीड़ ना हो. हालांकि इससे वाराणसी ट्रैक रूट पर दर्जनों यात्री ट्रेनें रास्ते में ही खड़ी हो गईं. ट्रेन इस तरह से पटरी से उतरी कि इससे दो ट्रैकों पर आवागमन रुक गया. मालगाड़ी भरी होने के कारण भी दिक्कत बताई जा रही है. दोनों ट्रैकों को खाली कराना अभी चुनौतीपूर्ण है, कई घंटों की मशक्कत के बाद ही रेल ट्रैक पर आवागमन सुचारू होने की उम्मीद है.


बताया जा रहा है कि वाराणसी, दर्शन नगर और कटरा रूट की ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. लखनऊ रूट की रेलगाड़ियां भी प्रभावित हुई हैं. इससे बादशाह नगर रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ है.कैफियत एक्सप्रेस, गंगा सतलुज एक्सप्रेस, मरुधर एक्सप्रेस, ऊंचाहार एक्सप्रेस जैसे ट्रेनों को दूसरे रूट से गंतव्य की ओर रवाना किया जा रहा है. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल का कहना है कि ट्रैक को खाली कराने का प्रयास चल रहा है. हालांकि इतनी भीषण गर्मी में ट्रेनें रास्ते में ही रुक जाने से यात्री बिलबिला गए. उन्हें पानी के लिए भी परेशानी का सामना करना पड़ा. 


उत्तर रेलवे का कहना है कि रेल हादसे के कारण तमाम ट्रेनों के आवागमन के समय में परिवर्तन करना पड़ा है. ऐसे में रेलयात्री घर से स्टेशन की ओर टाइम देखकर ही निकलें, ताकि रेलवे स्टेशनों पर लंबे वक्त तक ट्रेन का इंतजार न करना पड़े.