Ayodhya Pratapgarh six lane road: अध्योध्या प्रातपगढ़ सिक्स लेन का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है. आने वाले 25 सालों को ध्यान में रखकर इस प्रस्ताव को तैयार किया गया है.
आने वाले 25 सालों पर गौर करते हुए इस प्रस्ताव को सिक्स लेन बनाने की सोच के साथ तैयार किया गया है. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की तर्ज पर हीइसका निर्माण गिट्टी और तारकोल जैसी चीजों से किए जाने की योजना है.
हाईवे अगर बन जाता है को साल 2028 में करीब 22 हजार की संख्या में गाड़ियों की आवाजारी आंकी गई है. प्रतापगढ़ से अयोध्या तक लगभग 93 किमी मार्ग पर एनएच ने नई डिजाइन का प्रस्ताव बनाया है.
इस 6 लेने वाले मार्ग का प्रस्ताव इस लिए भी खास है क्योंकि इस वर्ष 2050 को ध्यान में रखकर बनाया गया है. दरअसल, विभाग ने मौजूदा समय में लगभग 17 हजार गाड़ियों की आवाजाही का अनुमान लगाया है.
जहां तक 2050 की बात है तो इस साल तक गाड़ियां बढ़कर 65,536 होने का विभाग ने अनुमान लगाया है. प्रतापगढ़ से अयोध्या तक फिलहाल संचालित हाईवे से लगभग पांच किमी दूर सिक्स लेन का प्रस्ताव विभाग द्वारा तैयार कर लिया गया है.
फोरलेन के दोनों ओर एक-एक सर्विस लेन जोड़ इसे सिक्स लेन बनाया जाना है. ध्यान दें कि जब सिक्स लेन बन रहा होगा तो इस के रास्तों पर पड़ने वाले नदी, नाला और सड़क के ऊपर ब्रिज, पुल जैसी संरचनाओं को बनाने का भी प्रस्ताव है. शहर के किनारे से रिंग रोड का भी प्रस्ताव है.
बता दें कि इस प्रस्तावित हाईवे के लिए शासन ने हरी झंडी दिखाई जिसके बाद अब प्रस्ताव को केंद्र के राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय को भेजा था जिसके बाद प्रस्तावित मार्ग का सर्वे का काम फिलहाल शुरू केंद्र सरकार ने करा दिया है.
प्रस्तावित हाईवे के निर्माण से शहर में जाम की समस्या दूर हो सकेगी. प्रस्तावित हाईवे पर बनाए जाने वाले पुल व पुलिया की संख्या पर आइए गौर करते हैं- ओवरब्रिज- 3 होगा, बड़े पुल- 2 होंगे, छोटे पुल- 20 होंगे, पुलिया- 121 होंगे, बस वे- 15 होंगे, ट्रकों का ठहराव स्थल- 3
ध्यान दें कि इस समय अयोध्या से सुल्तानपुर तक 58 किमी मार्ग का सर्वे किया जा रहा है जोकि पहले चरण में किया जा रहा है. सब सही रहा है जो उम्मीद है कि निर्माण पर स्वीकृति दे दी जाएगी.