Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. 22 जनवरी को राम लला के प्राण प्रतिष्ठा कर दिया जाएगा.
प्राण प्रतिष्ठा के लिए नियम
अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर के उद्घाटन की तैयारियां जोरों पर हैं.
इस मंदिर का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद करेंगे.
राम लला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए आए अतिथियों को कार्यक्रम स्थल पर 22 जनवरी की सुबह 11.00 बजे से पहले प्रवेश कर लेना होगा.
सुरक्षा के लिहाज से किसी संत महापुरुष के साथ अगर कोई सुरक्षाकर्मी आए होंगे तो उनको भी कार्यक्रम स्थल से बाहर ही रहना होगा.
जिसके नाम का निमंत्रण पत्र है केवल उनको ही मंदिर में प्रवेश की करने की अनुमति होगी. जो सेवक या शिष्य अतिथि के साथ होगें वो कार्यक्रम स्थल पर नहीं जा सकते है.
राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दिन मुख्य यजमान पीएम नरेंद्र मोदी होंगे जिनके मंदिर परिसर से चले जाने के बाद संतजन राम लला के दर्शन कर सकेंगे.
राम मंदिर के उद्घाटन में भारतीय परंपरा अनुसार कपड़े धारण करने होंगे.
पुरुष धोती, गमछा, कुर्ता-पजामा व महिलाएं इस दौरान सलवार सूट या साड़ी धारण कर जा सकती हैं, हालांकि इस संबंध में राम मंदिर ट्रस्ट से कोई ड्रेस कोड नहीं लागू है.
केवल निमंत्रण पत्र व जो लोग ड्यूटी के पास साथ होंगे उनको ही अयोध्या में प्रवेश करने की अनुमति होगी.