अयोध्या में सरयू के बीच बसेगा श्रीराम के सपनों का शहर, 75 एकड़ में होगा स्वर्ग-सा नजारा
राम नगरी अयोध्या में जल्द ही श्रद्धालु एक और शानदार और भव्य धार्मिक पर्यटन स्थल की सैर कर सकेंगे. अयोध्या में सरयू नदी के बीच 75 एकड़ भूमि पर 100 करोड़ की लागत से पंचवंटी द्वीप विकसित किया जा रहा है. आइये आपको बताते हैं इस द्वीप की विशेषताएं.
पंचवटी द्वीप: त्रेता युग की अनुभूति
अयोध्या धाम में सरयू नदी के बीचों-बीच 75 एकड़ भूमि पर 100 करोड़ की लागत से नीलमय 'पंचवटी द्वीप' का निर्माण किया जा रहा है. यहां रामायण कालीन मूर्तियां, म्यूरल और श्रीरामचरितमानस के खंडों का ऑडियो-विजुअल प्रस्तुतीकरण होगा.
टेंट सिटी और 5-स्टार सुविधाएं
श्रद्धालुओं और रामभक्तों के लिए द्वीप पर टेंट सिटी बनाई जाएगी. यह क्षेत्र 5-स्टार जैसी आवासीय सुविधाओं से सुसज्जित होगा, जिसमें भव्यता के साथ आध्यात्मिक माहौल मिलेगा.
रामायण के रचयिता वाल्मीकि की प्रतिमा
पंचवटी द्वीप में रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी, जो रामकथा के महत्व को दर्शाएगी और श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगी.
रामायण के पात्रों पर प्रवेश द्वार
अयोध्या में छह प्रवेश द्वार बनाए जा रहे हैं, जिनके नाम रामायण के पात्रों के नाम पर रखे गए हैं. ये द्वार अयोध्या के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व को दर्शाएंगे.
भव्य इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास
अयोध्या में फोरलेन रामपथ, जन्मभूमि पथ, भक्ति पथ और धर्म पथ मार्गों का निर्माण पूरा हो चुका है. ये मार्ग श्रद्धालुओं को मंदिर और अन्य धार्मिक स्थलों तक सहजता से पहुंचाएंगे.
सरयू घाटों का सौंदर्यीकरण
सरयू नदी के घाटों और पुराने मठ-मंदिरों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. इससे घाटों का धार्मिक और पर्यटन महत्व और बढ़ जाएगा.
जैविक खेती और आयुर्वेदिक पौधे
पंचवटी द्वीप पर जैविक खेती का प्रदर्शन और आयुर्वेदिक पौधों की खेती की जाएगी. यह पर्यावरण संरक्षण और प्राकृतिक जीवनशैली को प्रोत्साहित करेगा.
योग और आध्यात्म का अभ्यास
योग और निरोग अभ्यास के माध्यम से श्रद्धालुओं को शारीरिक और मानसिक शांति प्रदान की जाएगी. जिससे आधुनिक जीवनशैली में संतुलन स्थापित करने में सहायता मिलेगी.
पर्यटन और संस्कृति का संगम
ओडीओपी उत्पादों की बिक्री, राम कथा का प्रस्तुतीकरण, नौकायन, पावर बोट की सुविधा और शाकाहारी भोजन के विकल्प उपलब्ध होंगे. ये सभी सुविधाएं अयोध्या को विश्वस्तरीय धार्मिक पर्यटन केंद्र बनाएंगी.
Disclaimer
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.