Ayodhya News: यूपी के अयोध्या जिले के कोतवाली रुदौली के कुढ़ा सादात गांव के पास एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई. घटना शुक्रवार सुबह करीब 5:30 बजे की है, जब यात्रियों से भरी एक ट्रैवलर सहित तीन वाहन आपस में टकरा गए. हादसा उस समय हुआ जब कुढ़ा सादात के पास बने कट से एक ट्रेलर मुड़ रहा था. इसी दौरान लखनऊ की ओर से आ रही एक कार ने अचानक ब्रेक लगाया, लेकिन नियंत्रण न कर पाने के कारण टकरा गई. इसके बाद पीछे से आ रही ट्रैवलर ने इन दोनों वाहनों को जोरदार टक्कर मार दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस हादसे में कार में सवार पांच लोगों में से तीन की मौत हो गई, जिसमें दो महिलाएं शामिल थीं. ट्रैवलर में सवार लगभग 15 यात्री भी घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही रुदौली के कार्यवाहक कोतवाल शत्रुघ्न और भेलसर चौकी प्रभारी मनीष चतु अपने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली ले जाया गया, जहां तीन को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.


इसे भी पढे़: Ayodhaya News: सर्दियों में रामलला को नहीं मिलेगा दही, ओढ़ेंगे लाखों की पश्मीना शॉल


 


इसे भी पढे़: Ayodhya News: 14 कोसी परिक्रमा के लिए अयोध्‍या पहुंचेंगे 20 लाख रामभक्‍त, चप्‍पे-चप्‍पे पर कड़ी सुरक्षा