कोठारी बंधुओं समेत राम मंदिर के लिए शहीद हर रामभक्त का अयोध्या में बनेगा मेमोरियल, CM योगी का प्लान
Ayodhya News : अयोध्या में उन राम भक्तों की याद में मेमोरियल बनेगा जिन्होंने राम मंदिर आंदोलन में अपने प्राणों की आहुति दी है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसकी घोषणा कर दी है.
Kothari Bandhu memorial in Ayodhya : राम की नगरी अयोध्या में प्रभु श्रीराम मंदिर का प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर बनकर तैयार है. रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों पर हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी 2024 को हजारों मेहमानों की मौजूदगी में प्राण प्रतिष्ठा करेंगे. देश के करोड़ों लोग इस पल के गवाह बनेंगे.
राम मंदिर आंदोलन (Ram Temple movement) में शहीद होने वाले रामभक्तों के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बड़ा ऐलान किया है. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ''राममंदिर के लिए अपनी जान गंवाने वाले रामभक्तों की याद में अयोध्या में मेमोरियल बनाया जाएगा. यहां कोठारी बंधुओं से लेकर उस हर रामभक्त को सम्मान दिया जाएगा जिसने राम मंदिर के लिए शहादत दी.''
यह भी पढ़ें: Corona Returns in UP: गोरखपुर में भी कोरोना की एंट्री, AIIMS के डॉक्टर समेत 3 पॉजिटिव
रामभक्तों का नाम होगा स्मारक में अंकित
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा ''राम मंदिर आंदोलन में 1990 में कोठारी बंधु-श्रीराम कोठारी और शरद कोठारी की हत्या तत्कालीन समाजवादी सरकार में हुई थी. इन दोनों नौजवानों को गोली मार दी गई थी. अयोध्या में लाखों रामभक्त शहीद हुए थे. आज उन सभी आत्माओं को शांति मिल रही होगी जब अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बन रहा है. यह दिव्य आत्माएं जहां भी होंगी और देख रहीं होगी तो उनको संतोष होगी कि देखिए हम जिस राम मंदिर के लिए शहादत दिए थे, वह हमारा संकल्प पूरा हो रहा है. भगवान राम के भव्य मंदिर के निर्माण का संकल्प पूरा हो रहा है. भगवान राम ने इस संकल्प को पूरा किया है.''
अयोध्या में श्रीराम अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के साथ विकास के कई कार्य हो रहे हैं. शहर में दाखिल होने के लिए बने छह प्रवेश द्वार में गेट कॉम्प्लेक्स भी बनाया जा रहा है. जहां श्रद्धालुओं को कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी.