Jaunpur News: भारत और पाकिस्तान के बीच एक अनोखी शादी हुई, जहां जौनपुर के भाजपा नेता के बेटे ने पाकिस्तान की लड़की से ऑनलाइन निकाह किया.
Trending Photos
अजीत सिंह/जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक अनोखा व दिलचस्प मामला सामने आया है, जो यह दर्शाता है कि भले ही दो देशों के बीच सरहदें और राजनीतिक मतभेद हों, पर इंसानों के दिलों के रिश्ते मजबूत होते रहते हैं. ऐसा ही कुछ देखने को मिला जब जौनपुर के भाजपा नेता तहसीन शाहिद के बेटे की शादी पाकिस्तान की एक लड़की से हुई.
नहीं मिला वीजा
शहर के मखदूमशाह अढहन के निवासी व भाजपा सभासद तहसीन शाहिद ने एक साल पहले अपने बड़े बेटे मोहम्मद अब्बास हैदर की शादी लाहौर, पाकिस्तान की अंदलीब ज़हरा से तय की थी. शादी को लेकर दोनों परिवारों में खुशी का माहौल था और तैयारी ज़ोरों पर थी. लेकिन समस्या तब खड़ी हुई जब शादी की तारीख़ करीब आने लगी और पाकिस्तान का वीजा नहीं मिला. इस बीच, अंदलीब की मां राना यास्मीन ज़ैदी की तबियत बिगड़ गई और उन्हें आईसीयू में भर्ती करना पड़ा. ऐसे में शादी के लिए पाकिस्तान आना मुश्किल हो गया.
ऑनलाइन निकाह
हालात के आगे विवश होकर दोनों परिवारों ने एक अनोखा फैसला लिया. शुक्रवार रात को, जौनपुर में इमामबाड़ा कल्लू मरहूम में सैकड़ों बाराती इकट्ठा हुए. दूसरी ओर, लाहौर में भी अंदलीब के परिवार और रिश्तेदार जमा हुए. फिर दोनों मुल्कों के मौलाना की मदद से ऑनलाइन निकाह का आयोजन किया गया. इस अद्भुत समारोह को टीवी स्क्रीन पर लाइव दिखाया गया, जहां मौलाना ने इस्लामिक रिवाज के तहत निकाह पढ़ाया.
देशों के बीच रिश्ते सुधरने की उम्मीद
शिया धर्मगुरु मौलाना महफूज़ुल हसन खान ने निकाह की प्रक्रिया को समझाते हुए बताया कि इस्लाम धर्म में लड़की की सहमति बहुत ज़रूरी होती है, और अगर लड़की मौलाना को अपनी इजाज़त ऑनलाइन दे देती है, तो निकाह पढ़ाया जा सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच खराब राजनीतिक संबंधों के चलते आम लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है. हाल ही में भारत के विदेश मंत्री एस जय शंकर की पाकिस्तान यात्रा से दोनों देशों के लोगों में रिश्ते सुधारने की उम्मीद जगी है.
दो देशों के दिलों की कहानी
निकाह के बाद दूल्हे मोहम्मद अब्बास हैदर ने अपील की कि पाकिस्तान सरकार जल्द ही वीजा जारी करे, ताकि उनकी पत्नी अंदलीब ज़हरा भारत आ सकें. शादी समारोह में जिले के सम्मानित नागरिकों के साथ भाजपा एमएलसी बृजेश सिंह प्रिशु भी मौजूद थे, जिन्होंने दूल्हे के पिता को इस खास मौके पर मुबारकबाद दी. यह कहानी सिर्फ़ दो परिवारों की नहीं, बल्कि दो देशों के दिलों की भी है. जहां राजनीति और सरहदों के बीच कई समस्याएं खड़ी हो जाती हैं, वहीं मानवता और रिश्तों की डोर उन्हें जोड़ने का काम करती है. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ ने भी एक बार फिर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत की अपील की है, जिससे उम्मीद है कि दोनों देशों के बीच के मतभेद कुछ हद तक सुलझेंगे.
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Azamgarh Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!