दिनेश लाल यादव निरहुआ गाजपुर के टंडवा के रहने वाले हैं. उनका जन्म 2 फरवरी 1979 को हुआ था. निरहुआ का बचपन बेहद संघर्षों भरा गुजरा. उन्होंने गरीबी के दिन देखे हैं.
दिनेश लाल यादव निरहुआ के पिता का नाम कुमार यादव था. वह कोलकाता में फैक्ट्री में काम किया करते थे. निरहुआ बचपन में अपने पिता से डरते थे. सपने में भी उनको पिता की पिटाई का डर सताता था.
दिनेश लाल यादव निरहुआ के पिता ने दो शादियां की थीं. दूसरी शादी के पीछे उनकी मजबूरी थी. जिसकी वजह से उनको यह कदम उठाना पड़ा. पहली पत्नी के निधन के बाद उन्होंने दूसरी शादी की थी.
निरहुआ के पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं. लेकिन उनकी मां के साथ जबरदस्त बॉन्डिंग है. वह अक्सर अपनी मां के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.
निरहुआ के पिता की पहली पत्नी से दो बेटियां है, जिनका नाम सुशीला और आशा है. वहीं दूसरी पत्नी से दिनेश लाल यादव, प्रवेश लाल और बहन ललिता हैं.
दिनेश लाल यादव की शादी 2000 में हुई थी. उनकी पत्नी का नाम मंशा देवी है. मुंबई में दोनों साथ रहते हैं. मंशा देवी लाइमलाइट से दूर रहती हैं.
दिनेश लाल यादव निरहुआ और मंशा देवी के तीन बच्चे हैं. एक बेटी और दो बेटे हैं. बेटे का नाम आदित्य यादव और अमित यादव है. जबकि बेटी का नाम अदिति है.
निरहुआ की शुरुआती पढ़ाई कोलकाता में हुई है. उन्होंने यहां मलिकापुर कॉलेज से ग्रेजुएशन (बीकॉम) किया.
निरहुआ ने भोजपुरी इंडस्ट्री में अपना करियर बिरहा की गायकी से शुरू किया था. इसके बाद उनके कई एल्बम आए. उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं.
लेख में दी गई ये जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स और सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. जी यूपीयूके इसकी पुष्टि नहीं करता है.