सिद्धार्थनगर/ सलमान आमिर: जिले के शोहरतगढ़ तहसील मुख्यालय के शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के मारवाड़ी चौराहे पर मंगलवार को अनंत चतुर्दशी के अवसर हालात उस वक्त तनावपूर्ण हो गए जब गणेश विसर्जन के जुलूस के दौरान दो समुदाय में आमने सामने आ गए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दो समुदाय में पत्थरबाजी
हिंदू पक्ष का आरोप है कि दूसरे समुदाय के लोगों ने उस वक्त उन पर पथराव कर दिया जब वो गणेश विसर्जन के लिए जा रहे थे. घटना की जानकारी मिलने पर भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और हालात पर काबू पाया. हालांकि स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है. 


दोषियों पर कार्रवाई की मांग
पुलिस की मौजूदगी में हिंदू पक्ष ने दूसरे पक्ष जिन्होंने पथराव किया था उन पर कार्रवाई की मांग करने लगे और जुलूस आगे न ले जाने पर अड़ गए. जिसके बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने उन्हें समझा बुझाकर आगे बढ़ाया. 


ये भी देखें: दंगे और दंगाई गायब, आका हुए परेशान...सीएम योगी ने बगैर नाम लिये विपक्ष पर साधा निशाना


 


महोबा में तनाव के बाद अब शांति
उधर महोबा में 14 सितंबर को गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई अप्रिय घटना के बाद अब इलाके में शांति कायम है. घटना तब हुई जब विसर्जन के जुलूस के दौरान एक जलता हुआ पटाखा एक विशेष समुदाय के कच्चे मकान में गिर गया, जिससे तनाव उत्पन्न हो गया. मकान के लोगों ने पथराव और पानी की बाल्टियां फेंकनी शुरू कर दीं. इससे गणेश भक्त आक्रोशित हो गए, और दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया. 


कोतवाली के बाहर हुई जमकर नारेबाजी
घटना से नाराज हिंदू संगठनों ने कोतवाली में जमकर नारेबाजी की और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. कई घंटों तक हंगामा चलता रहा. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया, इलाके में धारा 144 लगाई और कुछ लोगों को हिरासत में लिया. 


हिंदू पक्ष का आरोप
मूर्ति विसर्जन कराने वाले अंशु साहू ने आरोप लगाया कि हर साल की तरह वे उसी मार्ग से विसर्जन के लिए जा रहे थे, लेकिन इस बार विशेष समुदाय के लोगों ने अराजकता फैलाते हुए पथराव किया. 


पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने कहा कि स्थिति को जल्द ही शांत कर दिया गया और गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन सफलतापूर्वक संपन्न हो गया. फिलहाल इलाके में शांति व्यवस्था बहाल है.


उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Azamgarh Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!