UP News: आजमगढ़ के बड़े हिन्दू नेता को मिली लॉरेंस विश्नोई के नाम से धमकी, धमकाने वाले ने PM_CM का भी लिया नाम
Azamgarh News: विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष विष्णुकांत चौबे को धमकी देने का मामला सामने आया है. पुलिस पड़ताल में फिलहल जुट गई है और माना जा रहा है कि यह साइबर गैंग से संबंधित पूरा मामला है. धमकी लारेंस विश्नोई के नाम पर मिली है.
आजमगढ़: आजमगढ़ के स्थानीय थाना क्षेत्र के पलिया सोफीगंज गांव के रहने वाले विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष विष्णुकांत चौबे को धमकी मिलने का मामला सामने आया है. ऐसा कहा जा रहा है कि लारेंस विश्नोई के नाम पर यह धमकी विष्णुकांत चौबे को दी गई है. मामले में अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया गया है. मामले की पड़ताल में पुलिस जुट गई है. माना जा रहा है कि मामाला साइबर गैंग से संबंधित है.
खुद को बताया लारेंस विश्नोई
आरोप के मुताबिक पीएम और सीएम के खिलाफ भी अपशब्दों का प्रयोग धमकी देने वाले के द्वारा किया गया है. प्रदेश उपाध्यक्ष विष्णुकांत चौबे एक अधिवक्ता है भी हैं जिनकेमोबाइल पर दो नवंबर को राहुल नाम के एक शख्स की कॉल आई थी. अपशब्दों का प्रयोग करते हुए राहुल ने जान से मारने की धमकी दे डाली. शिकायत पर मेंहनगर पर थानाध्यक्ष ने मामले में केस दर्ज कर लिया है. उसी रात को एक बार फिर से फोन करने वालों ने खुद को लारेंस विश्नोई का आदमी करार देते हुए केस वापस लेने के लिए कहा है. पीड़ित विष्णुकांत चौबे ने मामले में में एसपी से हस्तक्षेप करने और आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग की है. इसके अलावा ॉजान को खतरा बताते हुए सुरक्षा प्रदान करवाने की भी मांग की है. धमकी से उनके स्वजन फिलहाल डरे हुए हैं.
गाजियाबाद के उम्मीदवार को भी धमकी
यूपी उपचुनाव को लेकर इस समय सरगर्मियां तेज हैं. इसी बीच गाजियाबाद सीट पर उपचुनाव लड़ रहे सुभाषवादी पार्टी के प्रत्याशी रवि कुमार पांचाल को धमकी मिली है. हैरान करने वाली बात है कि लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर ये धमकी दी गई है. लॉरेंस इस समय गुजरात की साबरमती जेल में हालांकि बंद है. बता दें कि फोन करने वाले शख्स ने खुद को लॉरेंस का आदमी बताते हुए उम्मीदवार को धमकाया. फोन करने वाले ने सबसे पहले तो पांचाल को दिवाली की शुभकामनाएं दीं फिर उम्मीदवार के पुलिस से शिकायत किए जाने की बात कहने पर शख्स ने पांचाल को अपना ख्याल रखने की सलाह दी.
और पढ़ें- UP News: यति नरसिंहानंद 26 दिन डासना मंदिर पहुंचा, बताया-पुलिस ने कहां रखा था 'नजरबंद'
और पढ़ें- यूपी उपचुनाव में लॉरेंस गैंग की दस्तक! गाजियाबाद सीट के प्रत्याशी को आया कॉल, बोला-अपना ख्याल रखना