Moradabad: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ हो या अलीगढ़ प्रदेश के ऐसे कई जिलों के नाम बदलने की मांग वक्त- वक्त पर उठती रही है. ऐसी ही एक मांग मुरादाबाद में कथा करने आए पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने उठाई है. उन्होंने अपनी कथा के दौरान कहा कि मुरादाबाद का नाम बदलकर माधव नगर कर देना चाहिए. दरअसल बागेश्वर वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री मुरादाबाद में हनुमान कथा करने पहुंचे हैं. अपनी कथा के मंच से ही उन्होंने संभल के हरिहर मंदिर को लेकर भी कहा कि अब तो अयोध्या में भगवान रामलला विराजमान हो गए हैं. काशी में भी गर्भगृह में पूजा होने लगी है. मथुरा का भी मामला कोर्ट में चल रहा है. संभल के हरिहर मंदिर में भी अब महादेव की पूजा कर लेनी चाहिए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खबर विस्तार से- Weekly Rashifal 18 To 24 March 2024: यह हफ्ता आपके लिए कैसा रहेगा, पढ़ें 12 राशियों का साप्ताहिक राशिफल


बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हनुमान कथा के लिए मुरादाबाद आए हुए हैं. यहां अपनी कथा के दौरान उन्होंने कहा कि जहां कालिका माता मंदिर हो, शिव महाराज का मंदिर हो, नीम करोली बाबा का मंदिर हो, गंगा जी जहां प्रकट हुई हों, ऐसे स्थान को मुरादाबाद कहने में इन मंदिरों की अवहेलना है. यहां का नाम बदलकर माधव नगर कर देना चाहिए. आगे वो कहते हैं कि 'भारत में इतने नाम बदले गए हैं. फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या हो गया, इलाहबाद प्रयागराज हो गया, तो मुरादाबाद को माधव नगर कर देना चाहिए. हम तो अपनी बात कहेंगे, लेकिन माधव नगर कहने से कई लोगों के पेट में दर्द हो जायेगा.'पत्रकारों पर चुटकी लेते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा- ये मीडिया वाले ही दिखाएंगे कि बाबा ने विवादित बयान दे दिया, मुरादाबाद का नाम बदलने की मांग करदी. 


मुरादाबाद नहीं माधव नगर
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि लोगों को लगेगा की हम उपद्रव करने आते है, लेकिन किसी को क्या बताएं कि हमें हनुमान जी ने भेजा ही इसीलिए है.  हमारा भाग्य है कि हम माधव नगर में आए है. हम नफरत के नहीं प्रेम के आदि है, हम गर्व से कहते है हम हिंदुत्ववादी है. हम किसी के मजहब के विरोध में नहीं उनका सम्मान है, लेकिन हम अपने सनातन का सम्मान नहीं छोड़ेंगे. '