Bahraich News : बहराइच में दुल्हन करती रही होने वाले पति का इंतजार, दहेज में नहीं मिली बुलेट तो नहीं आई बारात
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1750132

Bahraich News : बहराइच में दुल्हन करती रही होने वाले पति का इंतजार, दहेज में नहीं मिली बुलेट तो नहीं आई बारात

Bahraich News : बहराइच में दुल्हन मेंहदी लगाकर अपनी बारात का इंतजार कर रही थी लेकिन उसके साथ कुछ ऐसा हुआ जिसकी उसने कल्पना भी नहीं की थी. दहेज में एक बुलेट न मिलने पर लड़के वाले बारात लेकर ही नहीं आए.

marriage News in Hindi

बहराइच : बहराइच जिले में एक दुल्हन सज सवर कर अपने होने वाले शौहर का बेसब्री से इंतजार करती रही थी और उसके घर वाले बारातियों के स्वागत की तैयारियों में जुटे हुए थे. लेकिन लड़की पक्ष के लोगों के पांव तले की जमीन उस वक़्त सरक गयी जब दहेज में बुलेट न पाने के कारण लड़के वालों ने बारात लाने से इंकार कर दिया.

शादी की तैयारियां धरी रह गईं
पूरा मामला कोतवाली नानपारा इलाके का है जहां के अशरफा बंजरिया गांव के रहने वाले नियामत अली ने अपनी बेटी की शादी डेढ़ साल पहले श्रावस्ती जिले के बहोरवा गांव निवासी इस्माईल के साथ तय की थी. दोनों पक्षों की रजामंदी के अनुसार बीते 20 जून 2023 को दोनों की शादी होनी थी. लेकिन दहेज में बुलेट न मिलने के कारण अचानक लड़के वालों ने बारात लाने से साफ मना कर दिया. वहीं लड़की वाले बारात का इंतजार करते रह हैं जिन्होंने बारातियों के लिए तमाम तरह के इंतजाम किए थे. सभी मेहमानों के लिए खाना बनवाया गया था लेकिन बाराती नहीं आए. इस तरह शादी की तैयारियां धरी रह गईं. 

श्रावस्ती से बरात नहीं आई
कोतवाली नानपारा के बंजरिया गांव में शादी की तैयारियां पूरी थीं, बारातियों का स्वागत होना था लेकिन दहेज में बुलेट नहीं मिलने पर श्रावस्ती से बरात नहीं आई. तरन्नुम पुत्री नियामत अली का विवाह श्रावस्ती जनपद के थाना हरदत्त नगर गिरंट क्षेत्र के कलंदरी गांव निवासी इस्माइल पुत्र हनीफ के साथ तय हुआ था. इसके लिए लड़की पक्ष के लोगों ने दहेज में देने के लिए बेड, अलमारी, सोफा सेट समेत अन्य सामान पहले ही बनवा लिया था. लेकिन दहेज में बुलट न मिलने के कारण लड़के वाले बारात नहीं लेकर आए. 

कोतवाली में तहरीर
लड़की पक्ष ने गरीब होने की वजह से बुलेट बाइक देने में असमर्थता जताई तो लड़के वालों ने शादी करने से साफ इंकार कर दिया. लाख मिन्नतों के बाद भी जब लड़के पक्ष के लोग बारात नहीं ले आए तो लड़की पक्ष के लोगों ने लड़का पक्ष के खिलाफ पुलिस कोतवाली में तहरीर दी है. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.

और पढ़ें- Devshayani Ekadashi 2023: देवशयनी एकादशी पर बन रहे हैं 4 शुभ योग, श्रीहरि की पूजा और इन अचूक उपायों से मिलेंगे शुभ फल

और पढ़ें- Aaj Ka Rashifal: मिथुन, कर्क और मीन राशि के जातकों की सुख-सुविधाओं में हो सकती है कमी, बाकी राशियों का ये होगा हाल

WATCH: जानें हिंदू विवाह के लिए क्यों मिलाई जाती है कुंडली, ये तीन बातें जरूर रखें ध्यान

Trending news