चित्रकूट जेल शिफ्ट किए गए बाहुबली MLA विजय मिश्र, बेटी को एनकाउंटर का शक, CM योगी पर भरोसा भी
रविवार को कोर्ट ने विधायक मिश्रा को न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया. भदोही कोर्ट में पेशी के बाद भारी सुरक्षा के साथ नैनी जेल ले जाए गए थे. डीआईजी केंद्रीय कारागार नैनी ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिगत विजय मिश्रा को नैनी जेल के अलग बैरक में रखा गया था.
मो. गुफरान/प्रयागराज: भदोही के बाहुबली विधायक विजय मिश्रा की जेल बदल दी गई है. बाहुबली विधायक को अब प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल से चित्रकूट जेल में शिफ्ट किया जा रहा है. दो दिन में तीसरी जेल भेजे जाने पर विधायक के परिवार वालों ने सवाल उठाए हैं.
परिजनों का कहना है कि विजय मिश्र ब्राह्मण हैं इसलिए उत्तर प्रदेश पुलिस उनका एनकाउंटर कर सकती है. विधायक विजय मिश्र की बड़ी बेटी सीमा मिश्र ने योगी सरकार पर आरोप लगाया कि उनके पिता व परिवार का उत्पीड़न सिर्फ इसलिए किया जा रहा है, क्योंकि वह ब्राह्मण समुदाय से आते हैं.
नैनी जेल लाए गए बाहुबली विधायक विजय मिश्रा, 14 दिन तक रहेंगे अलग बैरक में
बाहुबली विधायक की बेटी ने मौजूदा वक्त को ब्राह्मणों के लिए बुरा दौर करार दिया. सीमा मिश्र ने कहा, ''ब्राह्मण होने के नाते मेरे पिता के साथ भी विकास दुबे जैसी कहानी गढ़ी जा सकती है. मुठभेड़ को असली साबित करने के लिए किसी पुलिस वाले तक को मारा जा सकता है.'' विधायक के परिजनों ने योगी सरकार पर ब्राह्मण विरोधी होने का आरोप भी लगाया, दूसरी ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर न्याय का पूरा भरोसा भी जताया.
बाहुबली MLA विजय मिश्रा को लेकर MP से रवाना हुई UP पुलिस, जताया एनकाउंटर का डर
भदोही विधायक विजय मिश्र की बेटी सीमा मिश्रा ने कहा, ''कुछ अफसरों और नेताओं ने सीएम योगी को गुमराह कर रखा है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि वह मेरे परिवार के साथ नाइंसाफी कतई नहीं होने देंगे. मेरे पिता कई बीमारियों से जूझ रहे हैं, इसलिए उन्हें कतई परेशान न किया जाए.''
उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद की ज्ञानपुर सीट से विधायक विजय मिश्रा को मध्य प्रदेश से पुलिस टीम रविवार को भदोही लेकर पहुंची थी. यहां पहुंचने के बाद विजय मिश्रा को सबसे पहले गोपीगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनका मेडिकल टेस्ट कराया गया. इसके बाद विधायक को कोर्ट में पेश किया गया था. जहां से कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया. भदोही कोर्ट में पेशी के बाद भारी सुरक्षा के साथ नैनी जेल ले जाए गए थे. डीआईजी केंद्रीय कारागार नैनी ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिगत विजय मिश्रा को नैनी जेल के अलग बैरक में रखा गया था.
विधायक विजय मिश्रा पर पिछले दिनों गुंडा एक्ट लगा था. इसके बाद विधायक, उनकी पत्नी रामलली मिश्रा और बेटे विष्णु मिश्रा पर पड़ोसी कृष्णमोहन तिवारी ने मुकदमा दर्ज कराया था. तीनों पर मारपीट करने और मकान पर कब्जा करने का आरोप है. 8 अगस्त को मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही जांच कर रही पुलिस विधायक विजय मिश्रा, उनकी एमएलसी पत्नी रामलली मिश्रा और उनके बेटे विष्णु मिश्रा की तलाश कर रही थी.
WATCH LIVE TV