ज्ञानपुर सीट से निषाद पार्टी के बाहुबली विधायक ने कहा कि पुलिस ने जबरन मुकदमा दर्ज किया है क्योंकि जिला पंचायत और विधानसभा का चुनाव है.
Trending Photos
भदोही: बाहुबली विधायक विजय मिश्रा को मध्य प्रदेश के आगर-मालवा में शनिवार को JMFC कोर्ट में पेश किया गया है, जहां से यूपी पुलिस ने उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर ले लिया. उन्हें सड़क के रास्ते से उत्तर प्रदेश आने में वक्त लग सकता है, बताया जा रहा है कि रविवार सुबह तक वे भदोही पहुंचेंगे.
इस दौरान उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि खतरा बना हुआ है और उनका एनकाउंटर हो सकता है. ज्ञानपुर सीट से निषाद पार्टी के बाहुबली विधायक ने कहा कि पुलिस ने जबरन मुकदमा दर्ज किया है क्योंकि चुनाव होने वाले हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में एक जाति और माफिया का राज है और कुछ लोग ब्राह्मणों का सफाया करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि अगर उनकी हत्या होती है तो इसके लिए सरकार ही जिम्मेदार होगी.
ये भी पढ़ें: विधायक विजय मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद बेटी बोली, 'इस बार गाड़ी नहीं पलटनी चाहिए'
वहीं, विजय मिश्रा के भाई और परिजनों ने भी विधायक का विकास दुबे की तरह रास्ते में एनकाउंटर किए जाने का अंदेशा जताया. उन्होंने आरोप लगाया कि योजना के तहत विजय मिश्रा को उत्तर प्रदेश लाया जा रहा है. ऐसे में मध्य प्रदेश पुलिस और उनके वकील को भी साथ में भेजा जाना चाहिए.
बता दें कि उज्जैन में महाकाल दर्शन के लिए आए बाहुबली विजय मिश्रा को यूपी पुलिस के कहने पर शुक्रवार को मध्य प्रदेश पुलिस ने पकड़ लिया था. जिसके बाद उनसे पूछताछ भी की गई और भदोही पुलिस के आने का इंतजार हो रहा था.
विजय मिश्रा पर लगा है गुंडा एक्ट
विधायक विजय मिश्रा पर पिछले दिनों गुंडा एक्ट लगा था. इसके बाद विधायक, उनकी पत्नी रामलली मिश्रा और बेटे विष्णु मिश्रा पर पड़ोसी कृष्णमोहन तिवारी ने मुकदमा दर्ज कराया था. तीनों पर मारपीट करने और मकान पर कब्जा करने का आरोप है. 8 अगस्त को मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही जांच कर रही पुलिस विधायक विजय मिश्रा, उनकी एमएलसी पत्नी रामलली मिश्रा और उनके बेटे विष्णु मिश्रा की तलाश कर रही थी.
WATCH LIVE TV: