CM Yogi Adityanath at Gorakhpur: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलरामपुर में मां पाटेश्वरी की पूजा और गाय को चारा खिलाकर अपने दिन की शुरुआत की. सीएम योगी बुधवार को बलरामपुर जिले के दौरे पर रहे, जहां उन्होंने देवीपाटन मंदिर में मां पाटेश्वरी मंदिर में विधि-विधान से पूजा अर्चना की. पूजा और गौ सेवा के बाद सीएम योगी भवनियापुर हेलीपैड से गोरखपुर के लिए रवाना हुए और 11.00 बजे तक अपने गृहक्षेत्र पहुंच गए. यहां पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर-बस्ती मंडल के विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था की समीक्षा की. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हाइकोर्ट फ्लाईओवर ब्रिज पर डिवाइडर से टकरा कर पलटी बीजेपी विधायक की कार, तीन लोग मामूली जख्मी


सीएम ने मां पाटेश्वरी के सामने मत्था टेका, गौ सेवा भी की
सीएम योगी आदित्यनाथ ने मां पाटेश्वरी के सामने मत्था टेका. देवीपाटन मंदिर में दर्शन करने के बाद सीएम योगी गौशाला गए. जहां उन्होंने गायों को चारा खिलाया और गौ सेवा की. इस दौरान मंदिर सहित जिले में भारी सुरक्षा व्यवस्था देखने को मिली. नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी से की मुलाकात की. इस मौके पर बीजेपी जिला अध्यक्ष व पदाधिकारी रहे मौजूद.


गोरखपुर में इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल


गोरखपुर में वह आज विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसके अलावा विकास कार्यों से जुड़े समीक्षा बैठक भी होगी. जिले की कानून व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. सीएम योगी आरएसएस के गुरु दक्षिणा कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे.


हरदोई में युवती ने कोतवाली में घुसकर महिला सिपाही को लात-घूसों से पीटा, जानें क्या है पूरा माजरा?


दरवाजे पर आने वाली थी बारात और दुल्हन लहंगे में लगा रही थी पुश अप, सोशल मीडिया पर छाया स्वैग


WATCH LIVE TV