Bareilly: कुत्तों का केक काटकर धूमधाम से मनाया गया जन्मदिन, मेहमानों ने दिए गिफ्ट, जमकर हुआ जश्न
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1827185

Bareilly: कुत्तों का केक काटकर धूमधाम से मनाया गया जन्मदिन, मेहमानों ने दिए गिफ्ट, जमकर हुआ जश्न

Bareilly news: यूपी के बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र में एक निसंतान दंपत्ति ने दो कुत्तों को पाला और एक साल का होने पर उनका जन्मदिन बड़ी धूमधाम के साथ किया.  पालतू कुत्तों की जन्मदिन पार्टी में मेहमानों को भी आमंत्रित किया गया.

Bareilly: कुत्तों का केक काटकर धूमधाम से मनाया गया जन्मदिन, मेहमानों ने दिए गिफ्ट, जमकर हुआ जश्न

अजय कश्यप/बरेली: आपने लोगों को अपने बच्चों के बर्थडे धूमधाम से मनाते तो देखा होगा, लेकिन ऐसा शायद आज से पहले नहीं देखा होगा कि जब कोई अपने पालतू कुत्तों का जन्मदिन धूमधाम से मना रहा हो. यूपी के बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र में एक निसंतान दंपत्ति ने दो कुत्तों को पाला और एक साल का होने पर उनका जन्मदिन बड़ी धूमधाम के साथ किया. 

मेहमानों ने कुत्ते को दिए गिफ्ट
बरेली के भोजीपुरा के बोहित गांव में रहने वाले दम्पति श्याम विहारी और रेनू ने अपने एक साल के पालतू कुत्ते लालू और भूरा का जन्मदिन शानदार तरीके से मनाया. अपने पालतू कुत्ते के जन्मदिन को लेकर दंपत्ति ने शानदार तैयारी की. केक काटने से लेकर पार्टी तक आयोजन किया. पालतू कुत्तों की जन्मदिन पार्टी में मेहमानों को भी आमंत्रित किया गया. मेहमानों ने जन्मदिन पर कुत्ते को गिफ्ट दिए. खास बात ये रही कि कुत्ते की मालकिन ने उसकी आरती उतारी, अपने बच्चे की तरह उसे प्यार करती दिखी.

एक साल होने पर रखा कार्यक्रम
रेनू ने बताया कि वह गांव में ही रहकर अपने पति का खेतीबाड़ी में हाथ बटाती है. एक दिन गांव में ही एक कुतिया ने दोनों को जन्म दिया. जिसके बाद वह दोनों को अपने घर ले आई. घर लाकर दोनों कुत्तो का नाम लालू और भूरा रखा. अब एक साल पूरा होने पर उसका जन्मदिन मनाया. रेनू ने बताया कि उसका पूरा परिवार और आसपास के लोग दोनों कुत्तो को बहुत प्यार करते हैं.

लालू और भूरा उन सभी के लिये बहुत लकी हैं. इसलिए उसके जन्मदिन पर दिल खोलकर खर्च किया. रिश्तेदारों को आमंत्रित किया है, लोगों को आमंत्रित कर केक काटकर खिलाया गया. लोगों ने दोनों कुत्तों को गिफ्ट भी दिए. रेनू के पति श्यामविहारी ने कहा कि उन्होंने दोनों कुत्तों के जन्मदिन को लेकर पहले से तैयारी की. सभी के सहयोग से जन्मदिन शानदार तरीके से मनाया गया.

श्याम विहारी खेती किसानी का काम करते है और दोनों कुत्ते लालू और भूरा को वे लोग अपने बच्चे की तरह प्यार देते हैं. रेनू और श्यामविहारी के कोई औलाद नहीं है वह निःसंतान है और दोनों कुत्तों को ही अपनी संतान मानते हैं. श्यामविहारी ने बताया की लालू और भूरा दोनों को वह अपनी औलाद की तरह मानते है.

उन्होंने बताया की उनकी कोई भी संतान नहीं है. परिवार के और लोग जायदाद पर बुरी नजर रखते हैं इसलिए हम अपनी जायदाद दोनों कुत्तों के नाम करेंगे. श्यामविहारी कहते हैं कि यह दोनों भैरो बाबा हैं, इनका हमने जन्मदिन अपनी हैसियत के हिसाब से जो हो सका उसमें मनाया है. अगले वर्ष हम और अच्छे से दोनों का जन्मदिन बनाएंगे. यह दोनों मेरी संतान की तरह है.

Trending news