Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2376162
photoDetails0hindi

Bareilly Crime News: हर औरत में सौतेली मां दिखती थी, मारना अच्छा लगता था... बरेली में पकड़ा 10 महिलाओं का मर्डर करने वाला साइको किलर

UP के बरेली में सिलसिलेवार तरीके से चुन-चुनकर महिलाओं की हत्या करने वाला साइको किलर कुलदीप  मां व दो सगी बहनों की मौत और उस पर सौतेली मां के जुल्म ने उसके दिलो दिमाग में महिलाओं को लेकर इस कदर नफरत भर दी कि वह साइको किलर बन गया.

आरोपी गिरफ्तार

1/9
आरोपी गिरफ्तार

बरेली में महिलाओं को मौत के घाट उतारने वाले सीरियल किलर की तलाश में  जुटी पुलिस बड़ी कामयाबी मिली है.पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है.

 

हत्या की वजह हैरान करने वाली

2/9
हत्या की वजह हैरान करने वाली

बरेली में सिलसिलेवार तरीके से चुन-चुनकर महिलाओं की हत्या करने वाला साइको किलर कुलदीप  मां व दो सगी बहनों की मौत और उस पर सौतेली मां के जुल्म ने उसके दिलो दिमाग में महिलाओं को लेकर इस कदर नफरत भर दी कि वह साइको किलर बन गया.

 

सौतेली मां का अक्स

3/9
सौतेली मां का अक्स

हर उम्रदराज महिला में उसे अपनी सौतेली मां का अक्स दिखता था और इसीलिए वह चुन-चुनकर महिलाओं की हत्या करने लगा. कुलदीप उन्हीं चेहरों में से एक है, पुलिस ने जिसका स्कैच जारी किया था. पूछताछ के बाद कुलदीप ने एक-एक करके, छह हत्याओं का राज कबूलना शुरू किया तो पुलिस भी मर्डर मिस्ट्री का कारण सुनकर दंग रह गई.

 

पिता के जु्ल्म से हुआ परेशान

4/9
पिता के जु्ल्म से हुआ परेशान

कुलदीप के पिता बाबूराम ने उसकी मां के जीते-जी, दूसरी महिला से शादी कर ली थी. कुलदीप के मुताबिक, सौतेली मां के कहने पर उसके पिता बाबूराम, मेरी मां के साथ मारपीट करते थे. कुलदीप की दो बहने हैं. सौतेली मां आने के बाद पिता की जुल्म-ज्यादती और परेशानियों के कारण ही उसकी मां और दोनों बहनों की मौत हो गई थी. 

 

सनकी जैसा व्यवहार

5/9
सनकी जैसा व्यवहार

इन घटनाओं ने कुलदीप के दिमाग पर काफी बुरा असर डाला. वह सनकी जैसा व्यवहार करने लगा. वर्ष 2014 में कुलदीप की शादी हुई थी. लेकिन तब तक, वह हिंसक हो चुका था. पत्नी के साथ लगातार मारपीट करता. कुलदीप की प्रताड़ना से तंग होकर उसकी पत्नी छोड़कर चली गई. पत्नी के छोड़ने के बाद कुलदीप जंगल में रहने लगा.

 

मर्डर को ऐसे देता अंजाम

6/9
मर्डर को ऐसे देता अंजाम

सुल्फा-भांग का नशा करके, जंगलों में पड़ा रहता था और यहीं उसके दिमाग में सीरियल किलिंग का ख्याल आया। उसने 45 से 55 साल की महिलाओं को निशाना बनाना शुरू कर दिया. पहले वह रैकी करता था और संतुष्ट हो जाता कि महिला अकेली है और उसके पीछे कोई शख्स नहीं है. तब उसे खेत में खींचकर ले जाता. उनकी साड़ी या दुपट्टा से गला घोंटता था। महिलाओं को मारने के बाद उसकी लाश को खींचता और फिर गले में गांठ लगा देता था. हत्या करने के बाद उनकी ठहाके मारकर हंसा करता था.

 

पुलिस ने किया खुलासा

7/9
पुलिस ने किया खुलासा

कारण पूछने पर उसने बताया कि उसे लगता था कि उसने अपनी सौतेली मां को मार दिया और इससे उसे संतुष्टि मिल गई. कुलदीप ने सिलसिलेवार तरीके से इसी पैटर्न पर छह हत्याएं करना स्वीकार किया है. शुक्रवार को बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य ने इस सीरियल किलिंग का खुलासा किया है. बरेली के शाही और शीशगढ़ थाना क्षेत्र के करीब 25 किलोमीटर के दायरे में पिछले 14 महीनों में 9 महिलाओं की हत्या हो चुकी हैं.

 

250 गांव में दहशत

8/9
250 गांव में दहशत

‘साइको किलर’ से करीब 250 गांव के लोग दहशत में थे. यह हत्यारा महिलाओं को निशाना बना रहा था. इस सीरियल किलर ने 10 महिलाओं की हत्या कर चुका है, जिसके बाद पुलिस हत्यारे की तलाश में जुटी थी. 

 

हत्या का पैटर्न एक

9/9
हत्या का पैटर्न एक

महिला की हत्या एक ही पैटर्न पर की गई. सभी की गला घोट कर हत्या की जा रही थी. शाही थाना क्षेत्र शीशगढ़ और बहेड़ी क्षेत्र में इसी तरीके से महिलाओं की हत्याएं हुई है.