शाहजहांपुर के 42 गांवों की लगी लाटरी, यूपी का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे यहां से गुजरेगा, 12 जिले चमकेंगे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजक्ट्स में से एक गंगा एक्सप्रेसवे के शुरू होने का इंतजार लोग कर रहे हैं. एक्सप्रेसवे का तोहफा इसी साल मिल जाएगा. लेकिन अभी भी शाहजहांपुर से लेकर कई जिलों में निर्माण कार्य चल रहा है.
गंगा एक्सप्रेसवे
गंगा एक्सप्रेसवे पर वाहनों के फर्राटा भरने में अभी और समय लग सकता है. शाहजहांपुर जिले की बात करें तो यहां नदियों पर बनने वाले पुल के काम पूरे होने बाकी हैं.
शाहजहांपुर के 42 गांवों से गुजरेगा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक गंगा एक्सप्रेसवे शाहजहांपुर के 42 गांवों से होकर गुजरेगा. जिले में एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 42 किलोमीटर है.
कितना हुआ काम?
जिले में 40 अंडरपास बनकर लगभग तैयार हो चुके हैं. एक्सप्रेसवे का ज्यादातर काम पूरा हो चुका है. कंपनी इन कामों को पूरा करने में जुटी है.
क्या काम बाकी?
लेकिन अभी भी कई बड़े काम होना बाकी हैं. इसमें सर्विस रोड से फ्लाईओवर की एप्रोच रोड पर काम चल रहा है. जिले जल्द पूरा करने पर काम चल रहा है.
ये काम भी पूरे होने बाकी
बरेली हाईवे और शाहजहांपुर में रोड क्रॉसिंग के लिए फ्लाईओवर का निर्माण होना अभी बाकी है. इसके अलावा बुधवाना के पास बहगुल नदी पर भी पुल का निर्माण काम चल रहा है.
कौन सी कंपनी कर रही काम?
हरदोई की सवायजपुर तहसील से लेकर बदायूं तक गंगा एक्सप्रेसवे का करीब 160 KM हिस्सा राजस्थान की कंपनी एचडी इंफ्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड कर रही है.
कई जिलों में आखिरी चरण में काम
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गंगा एक्सप्रेसवे का काम 71 फीसदी पूरा हो चुका है. एक्सप्रेस के रूट वाले जिलों में कई जगह काम आखिरी चरण में है.
इन 12 जिलों से गुजरेगा
गंगा एक्सप्रेस-वे मेरठ से शुरू होकर हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ के बाद प्रयागराज तक जाएगा.
घटेगा समय
एक्सप्रेसवे बनने से मेरठ से प्रयागराज तक का सफर बेहद आसान हो जाएगा. अभी इसमें 11 घंटे से ज्यादा समय लगता है. जो घटकर 7 घंटे से कम रह जाएगा.
डिस्क्लेमर
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.