शिव कुमार/ शाहजहांपुर: यति नरसिंहानंद द्वारा मुस्लिम पैगंबर पर की गई अभद्र टिप्पणी का मामला तेजी से तूल पकड़ रहा है. शाहजहांपुर में आज मुस्लिम समुदाय के लोगों का भारी गुस्सा फूट पड़ा है. यहां मुस्लिम समुदाय के लोगों ने रोड जाम कर मोहम्मद साहब के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले का सिर तन से जुदा करने के नारे लगाए गए. इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई. इस दौरान ईदगाह कमेटी ने राष्ट्रपति के नाम से एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा दिया है. जिसमें यति नरसिंहानंद के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें तत्काल जेल भेजने की मांग उठाई गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सड़कों पर उतरकर अपना आक्रोश
समुदाय विशेष का कहना है कि प्रदेश सरकार के इशारे पर मुसलमानों और उनके पैगंबर का अपमान किया जा रहा है. धमकी दी गई है कि अगर कार्रवाई नहीं की गई तो मुसलमान सड़कों पर उतरकर अपना आक्रोश व्यक्त करेगा भले ही उनकी जान क्यों ना चली जाए. मुस्लिम समुदाय के लोग थाना सदर बाजार क्षेत्र के टाउन हॉल स्थित मस्जिद के बाहर जुटे और फिर यहां मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोपी डसना मंदिर के पुजारी यति नरसिंहानंद के खिलाफ नारेबाजी की, इसके साथ ही टाउन हॉल रोड को जाम किया. 


टिप्पणी करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई 
मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आरोप लगाया है कि यह सब प्रदेश सरकार के इशारे पर हो रहा है ताकि हिंदू और मुसलमानों के बीच में खाई पैदा की जा सके और इसका राजनीतिक लाभ उठाया जाए. प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि उनके पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले यति नरसिंहानंद के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाए. इसके अलावा सोशल मीडिया पर उनके पैगंबर पर टिप्पणी करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए.


सहारनपुर में लोगों ने खूब प्रदर्शन किया
आपको बता दें कि दो दिन पहले ही सहारनपुर में लोगों ने खूब प्रदर्शन किया था और यति नरसिंहानंद के विवादित बयान के विरोध में मुस्लिम समाज के लोगों ने पुलिस चौकी का घेराव भी किया. पुलिस ने जब रोकने की कोशिश की तो प्रदर्शनकारियों ने पुलिस टीम पर ही पथराव करना शुरू कर दिया. कुछ अराजक तत्वों ने कई गाड़ियों को तोड़फोड़ दिया. इस दौरान पुलिसकर्मियों को मौके से भागकर अपनी जान बचानी पड़ी. कई थानों की पुलिस टीम मौके पर पहुंकर स्थिति को काबू में किया.


गाजियाबाद में भी प्रदर्शन 
गाजियाबाद के डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद के विवादित बयान के खिलाफ देश भर में विरोध प्रदर्शन है. मंगलवार को वर्ल्ड पीस हार्मनी संस्था के अध्यक्ष शकील सैफी के नेतृत्व में प्रदर्शनकारी गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे. यहां पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोका गया. जानकारी है कि प्रदर्शनकारियों के पास प्रदर्शन या पैदल मार्च की अनुमति नहीं थी जिससे उनको गाजीपुर बॉर्डर पर रोका गया. हालांकि, पुलिस को इस संबंध में जानकारी दे दी गई थी. जिससे गाजीपुर बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया था.


और पढ़ें- मिस्त्री की 4 साल बेटी का दिमाग कंप्यूटर जैसा तेज, शाहजहांपुर की 'गूगल गर्ल'के पास हर सवाल का जवाब 


और पढ़ें- Bareilly News: 'दिल्ली के रामलीला मैदान में उतरेंगे लाखों मुसलमान', मौलाना तौकीर रजा ने फिर आग उगली