Shahjahanpur News: शाहजहांपुर डीएम खुद कुर्सी छोड़ फरियादी की गुहार सुनने पहुंचे, किसानों ने दिल खोलकर तारीफ की
Shahjahanpur news: जिलाधिकारी ने एक अनोखी पहल की है. डीएम अपनी कुर्सी छोड़कर फरियादियों के पास जाकर खड़े होकर उनकी समस्याएं सुन रहे हैं. इस पहल की जिले में सराहना हो रही है.
Shahjahanpur news: यूपी के शाहजहांपुर में जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने अपनी नई जिम्मेदारी संभालने के बाद एक अनूठी पहल शुरू की है. आमतौर पर देखने में आता है कि फरियादी खुद अधिकारियों के पास अपनी समस्याएं लेकर जाते हैं. लेकिन डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने इस परंपरा को बदलते हुए अब खुद फरियादियों के पास जाकर उनकी समस्याएं सुनने का काम शुरू कर दिया है.
डीएम ने किया मौके पर समस्या का समाधान
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनसुनवाई में जिलाधिकारी ने एक विशेष व्यवस्था की है. फरियादियों के बैठने का इंतजाम किया गया है, जबकि डीएम खुद उनकी कुर्सी खाली छोड़कर फरियादियों के पास जाकर खड़े होकर उनकी समस्याओं को सुनते हैं. इसके बाद कई समस्याओं का समाधान मौके पर ही कर दिया जाता है. हाल ही में, डीएम ने किसानों की समस्याएं जानने के लिए उनके बीच पहुंचकर न केवल उनकी बातें सुनीं, बल्कि उनके साथ खेत में फसल भी काटी. आज, उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में उपस्थित फरियादियों के पास जाकर उनकी परेशानियों को सुना और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस पहल की हर तरफ प्रशंसा हो रही है और जनता का विश्वास भी अधिकारियों में बढ़ा है.
फरियादियों का डीएम को लेकर क्या कहना?
फरियादियों का कहना है कि यह पहल जिला प्रशासन में एक नई सोच का परिचायक है. फरियादियों को लगता है कि उनकी बातें अब अनसुनी नहीं होंगी, क्योंकि जिलाधिकारी खुद उनके बीच आकर उनकी समस्याएं सुन रहे हैं. जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की यह पहल निश्चित रूप से जिले में प्रशासनिक कार्यों को और प्रभावी बनाने की दिशा में एक अहम कदम है.