Cancelled Train List: मानसून की भारी बारिश की वजह से यूपी में भारतीय रेलवे की रफ्तार थम गई है. लगातार हो रही बारिश से रेलवे ट्रेक का क्षतिग्रस्त हो गए हैं. साथ में पुलों का पानी में डूब जाने से पीलीभीत-टनकपुर के साथ खटीमा-वनबसा रेलखंड में कई ट्रेनों को निरस्त के साथ रद्द करना पड़ा है. इसके चलते दोनों रेलखंडों को काफी नुकसान हुआ है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

36 ट्रेनें हुईं प्रभावित 
लगातार हो रही भारी बारिश के कारण पहाड़ी और तराई इलाकों में रेल ट्रैक के क्षतिग्रस्त होने से सोमवार को कुल मिलाकर 36 ट्रेनें प्रभावित रहीं. जिनमें 22 ट्रेनों को रद्द तो 14 को शॉर्ट टर्मिनेट करना पड़ा. हालांकि, मंगलवार को भी ट्रेनों का संचालन सामान्य होने की उम्मीद नहीं है. 


ट्रेन जो निरस्त हुईं
05394/05393 टनकपुर-पीलीभीत-टनकपुर पैसेंजर
05391/92 पीलीभीत-टनकपुर-पीलीभीत पैसेंजर
05409/10 काशीपुर-रामनगर-काशीपुर पैसेंजर
05331/32 लालकुआं-मुरादाबाद-लालकुआं पैसेंजर
05383/84 लालकुआं-काशीपुर-लालकुआं पैसेंजर
05336 कासगंज-काशीपुर
05341/42 पीलीभीत-टनकपुर-पीलीभीत पैसेंजर
05062/61 टनकपुर-मथुरा-टनकपुर पैसेंजर 
25035/36 रामनगर-मुरादाबाद-रामनगर एक्सप्रेस
15074 टनकपुर-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस
12035 टनकपुर-दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस
05097 टनकपुर-दौरई विशेष ट्रेन
15036/35 काठगोदाम-दिल्ली-काठगोदाम एक्सप्रेस


ट्रेनों के बीच में खत्म हुई यात्रा
15043 लखनऊ-काठगोदाम एक्सप्रेस को काठगोदाम के बजाए पंतनगर तक 
12036 दिल्ली-टनकपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस को टनकपुर के बजाए इज्जतनगर तक
05019 देहरादून-टनकपुर एक्सप्रेस को टनकपुर के बजाए पीलीभीत तक 
13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस को काठगोदाम के बजाए रुद्रपुर तक 
12208 जम्मूतवी-काठगोदाम एक्सप्रेस को काठगोदाम के बजाए रुद्रपुर तक 
15075 शक्तिनगर-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस को टनकपुर के बजाए इज्जतनगर तक
12040 नई दिल्ली-काठगोदाम एक्सप्रेस को काठगोदाम के बजाए रुद्रपुर तक 


ट्रेन बीच स्टेशनों पर रुकी
05401 बरेली सिटी-लालकुआं पैसेंजर ट्रेन बहेड़ी पर
05351 बरेली सिटी-काशीपुर डेमू ट्रेन पंतनगर पर
05335 काशीपुर-कासगंज पैसेंजर ट्रेन गूलरभोज पर 
05322 टनकपुर-बरेली सिटी डेमू ट्रेन मझोला पकड़िया पर
05321 बरेली सिटी-टनकपुर डेमू ट्रेन मझोला पकड़िया पर 
05363 मुरादाबाद-लालकुआं पैसेंजर ट्रेन बाजपुर पर
05369 कासगंज-लालकुआं पैसेंजर ट्रेन किच्छा पर


बीच के स्टेशनों से चली ट्रेन
05402 लालकुआं-बरेली सिटी पैसेंजर को बहेड़ी से
13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस को रुद्रपुर सिटी से
15062 लालकुआं-कासगंज एक्सप्रेस को किच्छा से
05352 काशीपुर-बरेली सिटी डेमू ट्रेन को पंतनगर से
12210 काठगोदाम-कानपुर एक्सप्रेस को रुद्रपुर सिटी से 
15044 काठगोदाम-लखनऊ एक्सप्रेस को पंतनगर से


यह भी पढ़ें - 2 किलोमीटर दूर खड़ी रही एंबुलेंस, गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने पर चारपाई आई काम


यह भी पढ़ें - यूपी के इन जिलों में आठवीं तक स्‍कूल बंद, बारिश के चलते डीएम ने जारी किया आदेश