Uttar Pradesh Cold Wave Alert: उत्तर प्रदेश में अब मौसम ने करवट ले ली है. जैसे-जैसे साल का अंतिम महीना गुजर रहा है, वैसे-वैसे ठंड बढ़ने लगी है. तापमान में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. हालांकि, अभी हाड़ कंपाने वाली ठंड नहीं पड़ रही है, लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही ठंड से लोगों की कंपकंपी छूटने लगेगी. इस बीच मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में घने कोहरे और शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो आज लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई समेत कई जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा. इतना ही नहीं कई जिलों में शीत लहर की भी भविष्यवाणी की गई है. 
 
कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?
मौसम विभाग की मानें तो यूपी में 11 दिसंबर को मौसम साफ रहने की उम्मीद है. इस दौरान जहां पूर्वी यूपी में घना कोहरा छाया रहेगा. वहीं पश्चिमी यूपी में देर रात और सुबह के समय कहीं-कहीं छिछला से मध्यम कोहरा छाया रह सकता है. इतना ही नहीं पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं शीत लहर भी चल सकती है. जिन जगहों पर घना कोहरा छाया रहेगा, उनमें कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई और उसके आसपास के इलाकों का नाम शामिल है. इन जगहों पर लोगों को सर्दी सताने वाली है. वहीं, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और उसके आसपास के इलाकों में शीत लहर चलने की उम्मीद है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कहां-कितना तापमान?
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, मंगलवार को बुलंदशहर में सबसे कम 6℃ न्यूनतम तापमान रहा. वहीं, बरेली में 7.2℃, अयोध्या में 8℃, मुरादाबाद और नजीबाबाद में 8℃, मुजफ्फरनगर और मेरठ में 8.3℃, बहराइच में 8.4℃, अलीगढ़ में 8.6℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. अब अगर अधिकतम तापमान की बात करें तो बुलंदशहर और नजीबाबाद में 21℃, मेरठ में 22.4℃, मुरादाबाद में 22.5℃, बरेली में 21.3℃, इटावा में 21.6℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.


यह भी पढ़ें:  ठंड में नहीं ठिठुरेंगे यूपी के बेसहारा गरीब, शीतलहर के लिए योगी सरकार का 20 करोड़ का स्पेशल प्लान