Gonda News: गोंडा में दुर्गा की पट्टी खोलने के बाद आतिशबाजी पर भिड़े दो वर्ग, जमकर चले ईंट-पत्थर
Gonda News : गोंडा जिले में दुर्गा पूजा के दौरान माहौल बिगड़ने का प्रयास किया गया, दो पक्षों के बीच पथराव हुआ. मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने हालात पर काबू पाया और जांच शुरू कर दी है.
Gonda News: शारदीय नवरात्रि में इन दिनों चारों ओर माता के जयकारे लग रहे हैं तो वहीं कई जगह से ऐसी खबरें आ रही हैं. जिनसे माहौल खराब हो रहा है. यूपी के गोंडा जिले के छपिया थाना क्षेत्र के मसकनवा बाजार में दुर्गा पूजा के दौरान जमकर उपद्रव हुआ. मिली जानकारी के मुताबिक नाराज मुस्लिम पक्ष के कुछ लोगों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने हालात पर काबू पाया और जांच शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला?
ये पूरी घटना गोंडा जिले की है जहां जमकर ईंट-पत्थर चलाए गए. बताया जा रहा है कि असलम, सुल्तान, और मुन्ना नामक व्यक्तियों ने अपने परिवार के साथ मिलकर हिंदू समाज के लोगों से गाली-गलौज की और हमला किया. स्थानीय लोगों के मुताबिक, मसकनवा बाजार में हर साल लालजी गुप्ता द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जाती है. इस वर्ष जब देर रात प्रतिमा की पट्टी खोली गई और आतिशबाजी की गई. तब मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग इसका विरोध करने लगे. इस विरोध ने जल्द ही हिंसक रूप ले लिया और पथराव शुरू हो गया. जिससे पूजा का माहौल खराब हो गया.प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए स्थिति पर नियंत्रण पाया और पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.
पथराव से दर्जनों लोग घायल
पथराव की इस घटना में दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए स्थिति को काबू में किया. डीएम नेहा शर्मा और पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को समझाकर मामले को शांत कराया. पुलिस ने मामले में एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
यह भी पड़ेें : नायक नहीं, खलनायक है वो...जुलाना से पहलवान विनेश फोगाट की जीत पर बृजभूषण शरण सिंह ने चला चरखा दांव
यह भी पड़ेें : Ayodhya News: स्वदेशी होगी अयोध्या की दिवाली, दीपोत्सव को लेकर राम मंदिर ट्रस्ट ने बनाया 'नो चाइना प्लान'