Happy Holi 2024 Hindi Shayari: पूरे देश में होली की तैयारियां जोरों पर हैं. बाजार में रंग, पिचकारियां और होली के पकवानों की दुकाने सजी हुई हैं, होली के दिन एक-दूसरे से गले-शिकवे मिटाकर गले लगते हैं. लोग देश परदेश से घर लौट रहे हैं ताकि अपनों पर रंग लगा सकें और खुद भी होली के रंग में डूब सकें. होली का त्योहार बुराई पर अच्छाई का प्रतीक है. होली के दिन सुबह से ही लोग सोशल मीडिया पर बधाई संदेश करने के साथ ही अपनों को होली की बधाई भेजते हैं. आप भी इन बेहतरीन शायरी से अपनों को भेजें होली की बधाई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हमेशा मीठी रहे आपकी बोली, 
खुशियों से भर जाए आपकी झोली, 
आप सबको मेरी तरफ से हैप्पी होली


सभी रंगों का रास है होली 
मन का उल्लास है होली, 
जीवन में खुशियां भर देती है 
बस इसीलिए खास है 
होली हैप्पी होली


ये खबर भी पढ़ें- स्किन से होली का रंग छुड़ाने के घरेलू उपाय, जिद्दी रंग नहीं करेगा परेशान


होली के मौके पर न करें किसी को तंग 
खुशियों में पड़ न जाए भंग 
लग जाएं गले एक दूजे के संग 
खुशी से खेले ये खुशियों के रंग 


होली के सुन्दर रंगों की तरह
आपका जीवन भी रंगों से भरा हुआ रहे
होली की शुभकामनाएं।
रंगों के त्योहार में सभी रंगों की हो भरमार
ढेर सारी खुशियां से भरा हो आपका संसार
यही दुआ है भगवान् से हमारी हर बार
होली मुबारक हो मेरे यार


निकलो गलियों में बना कर टोली,
भिगा दो आज हर एक की चोली,
कोई मुस्कुरा दे तो उसे गले लगा लो,
लगा के रंग कह दो हैप्पी होली.


गुझिया की महक आने से पहले
रंगों में नहाने से पहले
होली के नशे में गुम होने से पहले
हम आपसे कहते हैं हैप्पी होली सबसे पहले।
राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी ,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी ,
ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली
मुबारक हो आपको
रंगों भरी होली


फूलों ने कहा खिलना जरूरी है 
तारों ने कहा चमकना जरूरी है
अगर आप चाहते हैं रिश्ता मजबूत बना रहे 
तो साथ में होली के रंग में रंगना जरूरी है


Happy Holi