BHU नियुक्ति मामला: कला संकाय के संस्कृत विभाग में सेवाएं दे सकते हैं प्रोफेसर फिरोज खान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand605129

BHU नियुक्ति मामला: कला संकाय के संस्कृत विभाग में सेवाएं दे सकते हैं प्रोफेसर फिरोज खान

बीएचयू के संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संस्थान में डॉ. फिरोज खान की नियुक्ति पर विरोध जारी है. 

छात्रों का कहना है कि एसवीडीवी से डॉ. फिरोज की नियुक्ति रद्द न होने तक धरना जारी रहेगा.

वाराणसी: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय में प्रोफेसर फिरोज खान की नियुक्ति को लेकर जारी छात्रों का बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. इन सबके बीच बीएचयू में प्रोफेसर फिरोज खान का एक और इंटरव्यू हो रहा है. बताया जा रहा है कि छात्रों के लगातार किए जा रहे आंदोलन के चलते बीएचयू प्रशासन ने प्रोफेसर फिरोज खान को दूसरे विभाग में स्थानांतरित करने का निर्णय लिया है. इसी के चलते फिरोज खान कला संकाय के संस्कृत विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर पद के लिए साक्षात्कार देंगे. 

बता दें कि बीएचयू के संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संस्थान में डॉ. फिरोज खान की नियुक्ति पर विरोध जारी है. छात्र एक बार फिर से धरने पर बैठ गए हैं. दोबारा शुरू हुए धरने का बुधवार को दूसरा दिन है. छात्रों का आरोप है कि 7 नवंबर से होल्कर भवन (साक्षात्कार स्थल) के सामने चल रहे धरने के 15वें दिन बीएचयू प्रशासन से 5 सवाल पूछे गए थे. सवाल के जवाब के लिए प्रशासन ने 10 दिन की मोहलत मांगी थी. वहीं, 11 दिन बीतने के बाद भी जवाब नही दिया गया है. इसी के चलते फिर से धरना शुरू कर दिया गया है. छात्रों का कहना है कि एसवीडीवी से डॉ. फिरोज की नियुक्ति रद्द न होने तक धरना जारी रहेगा. इस बीच डॉ. फिरोज 29 नवंबर को आयुर्वेद संकाय के लिए भी साक्षात्कार दे चुके हैं.

Trending news