BHU में एडमिशन के लिए इच्छुक छात्रों के लिए जरूरी खबर, सोमवार से शुरू हो रही हैं प्रवेश परीक्षाएं
वाराणसी में ही 17 प्रवेश परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 4986 छात्र शामिल होंगे. सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्यवेक्षक, केंद्रीय पर्यवेक्षक टीम निगरानी करेगी.
वाराणसी: BHU में एडमिशन लेने के लिए इच्छुक छात्रों के लिए जरूरी खबर है, सोमवार से बीएचयू की प्रवेश परीक्षाएं शुरू हो रही हैं जो 31 अगस्त तक चलेंगी. वाराणसी सहित देशभर में परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं. जहां दो पालियों में प्रवेश परीक्षाएं होंगी.
पहली पाली में सुबह साढ़े 8 बजे से साढ़े 10 बजे तक परीक्षा होगी, वहीं दूसरी पाली में दोपहर साढ़े 12 बजे से 2 बजकर 30 मिनट तक प्रवेश परीक्षा होगी. प्रवेश परीक्षा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है.
ये भी पढ़ें: व्यापारी ने CM से की निजी अस्पतालों की मनमानी की शिकायत, योगी बोले- चिंता न करें खुद ही आता हूं
वाराणसी में ही 17 प्रवेश परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 4986 छात्र शामिल होंगे. सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्यवेक्षक, केंद्रीय पर्यवेक्षक टीम निगरानी करेगी.
सभी केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा को लेकर एसओपी जारी कर दी गई है और सख्ती से इनका पालन करने के निर्देश दिए हैं. भीड़ इकट्ठा न होने और परीक्षा केंद्र में सेनिटाइजर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं.
WATCH LIVE TV: