वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने दुनिया के शीर्ष 1000 शिक्षण संस्थानों में अपना स्थान बनाया है. पिछले और उसके पिछले वर्ष भी बीएचयू दुनिया के शीर्ष 1000 विश्वविद्यालयों की सूची में शामिल था. बुधवार को जारी क्यूएस वर्ल्ड रैकिंग 2021 (QS World Ranking 2021) में बीएचयू को यह स्थान मिला है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

UP: एक दिन में रिकॉर्ड 15 हजार के ज्यादा सैंपल्स की हुई कोरोना जांच, सभी जिलों में ट्रूनेट मशीन उपलब्ध


इसके साथ ही विश्वविद्यालय भारत के उन चुनिंदा 21 संस्थानों में भी जगह बनाने में सफल हुआ है, जो इस रैंकिंग में आए हैं. पिछले तीन साल से बीएचयू की रैंकिंग न केवल बरकरार है, बल्कि कृषि क्षेत्र में और बेहतर हुई है. बीएचयू पीआरओ सेल की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बीएचयू को शोध (Research) के मामले में भी क्यूएस वर्ल्ड रैकिंग 2021 में उच्च श्रेणी में रखा गया है.


अगर विषयवार रैंकिंग की बात करें तो कृषि अध्ययन में बीएचयू ने अपनी रैंकिंग को और बेहतर करते हुए वैश्विक स्तर पर 201-250 का स्थान पाया है. एचयू को पिछले साल ही मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने इंस्टीट्यूट ऑफ एमिनेन्स का दर्जा दिया था. इंस्टीट्यूट ऑफ एमिनेन्स का दर्जा देने से एमएचआरडी का लक्ष्य बीएचयू को विश्व के शीर्ष 500 विश्वविद्यालयों में जगह दिलाने का है.


UP: 69 हजार शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़े में आरोपी लेखपाल निलंबित, अब तक 11 की हुई है गिरफ्तारी


बनारस हिंदू विश्वविद्यालय ने शोध और अनुसंधान को नई गति देने के लिए कई पहले की हैं. बीएचयू की ओर से शोध को बढ़ावा देने को लेकर कई कई बड़े अंतरराष्ट्रीय संस्थानों के साथ अलग-अलग समझौते भी किए जा रहे हैं.


WATCH LIVE TV