UP: 69 हजार शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़े में आरोपी लेखपाल निलंबित, अब तक 11 की हुई है गिरफ्तारी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand694527

UP: 69 हजार शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़े में आरोपी लेखपाल निलंबित, अब तक 11 की हुई है गिरफ्तारी

गिरफ्तार अभ्यर्थी धर्मेंद्र कुमार पटेल को 150 में से 142 नंबर मिलें हैं. दूसरे गिरफ्तार अभ्यर्थी विनोद यादव को भी 150 में से 120 से अधिक नंबर मिले हैं. 

सांकेतिक तस्वीर.

मो. गुफरान/प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती में हुए फर्जीवाड़े के मामले में प्रयागराज के कोरांव तहसील में तैनात लेखपाल संतोष कुमार बिंद को निलंबित कर दिया गया है. डॉ. केएल पटेल के साथ लेखपाल संतोष कुमार बिंद की भी हुई थी गिरफ्तारी. इन दोनों की गिरफ्तारी 69 हजार सहायक शिक्षकों की भर्ती में धांधली के आरोप में हुई है.

इस मामले में अब तक डॉ. केएल पटेल और लेखपाल संतोष कुमार बिंद सहित कुल 11 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. प्रयागराज पुलिस के मुताबिक उसने डॉ. केएल पटेल के पास से एक डायरी बरामद की है जिसमें बीस अभ्यर्थियों के नाम दर्ज हैं. इसी डायरी के आधार पर प्रयागराज पुलिस ने दो अभ्यर्थियों को भी कुछ दिन पहले गिरफ्तार किया है था. गिरफ्तार लोगों में ​​शिक्षक भर्ती लिखित परीक्षा का टॉपर अभ्यर्थी भी शामिल है.

उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री बोले- प्राइवेट स्कूल की नहीं भर सकते फीस, तो सरकारी में पढ़ाएं बच्चे

गिरफ्तार अभ्यर्थी धर्मेंद्र कुमार पटेल को 150 में से 142 नंबर मिलें हैं. दूसरे गिरफ्तार अभ्यर्थी विनोद यादव को भी 150 में से 120 से अधिक नंबर मिले हैं. राज्य सरकार की तरफ से मामले की जांच के लिए एसटीएफ को लगाया गया है. एसटीएफ को ऐसे कई अभ्यर्थियों की तलाश है जिन पर नकल के जरिए पास होने का शक है. फर्जीवाड़े गिरोह में शामिल एजेंट और अभ्यर्थियों की गहनता से जांच की जा रही है.

नकल गिरोह के मुख्य सरगना डॉ. केएल पटेल सहित 11 लोगों को गिरफ्तार कर प्रयागराज पुलिस जेल भेज चुकी है. दो लग्जरी गाड़ियां, 22 लाख रुपए और भर्ती प्रक्रिया से जुड़े कई अहम दस्तावेज भी बरामद हुए हैं. प्रतापगढ़ निवासी अभ्यर्थी राहुल सिंह ने इस संबंध में प्रयागराज के सोरांव थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी.

WATCH LIVE TV

Trending news