कुलदीप चौहान/बागपत: जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव से ठीक पहले राष्ट्रीय लोक दल (Rashtriya Lok Dal) को बड़ा झटका लगा है. आरएलडी प्रत्याशी ममता जयकिशोर ने बीजेपी जॉइन कर लिया है. उन्होंने दिल्ली में सांसद डॉ सत्यपाल सिंह के आवास पर बीजेपी में शामिल हुई हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सकते में आए नेता 
ममता जयकिशोर के बीजेपी में शामिल होने के बाद रालोद के नेता सकते में आ गए हैं. क्योंकि रालोद के पास कोई प्रत्याशी भी नहीं बचा है. अब देखना है कि बागपत से बीजेपी बबली और ममता जयकिशोर में से किसको अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाती है.


धर्मांतरण केस: लापता मूक बधिर छात्रों की मदरसों में तलाश करेगी ATS, 500 स्टूडेंस का ब्यौरा तैयार


 


सिर्फ 4 प्रत्याशी ही कर पाए थे जीत दर्ज
यूपी जिला पंचायत सदस्य चुनाव में जिले से बीजेपी के 20 में से चार प्रत्याशी ही जीते थे. अध्यक्ष पद अनुसूचित जाति की महिला के लिए आरक्षित है. रालोद से ममता जयकिशोर और सपा से बबली देवी ही इस वर्ग से जीती थीं. भाजपा के पास अध्यक्ष पद का प्रत्याशी भी नहीं था.


Exclusive: क्या है धर्मांतरण का जहरीला कोड, जिसे यूट्यूब पर साइन लैंग्वेज में किए जाते थे अपलोड


कुछ दिन पहले BJP में शामिल हो गई थी बबली देवी 
हालही में भारतीय जनता पार्टी ने समाजवादी पार्टी को झटका देते हुए बबली देवी को पार्टी में शामिल कर लिया था. इसके बाद भाजपा और विपक्ष के बीच जमकर खींचतान हुई. सदस्यों के उत्पीड़न के खिलाफ बिनौली थाने पर धरना-प्रदर्शन भी हुआ था.


घोड़ी नहीं चढ़ पा रहा था दूल्हा, लड़की ने शादी से कर दिया मना, बिन दुल्हन लौटी बारात


बता दें कि रालोद नेताओं ने जिला पंचायत सदस्य शाहिदा बेगम के घर पर डेरा डाला. लेकिन, शनिवार को नामांकन से ठीक पहले रालोद की प्रत्याशी ममता जयकिशोर भी पार्टी को झटका देकर भाजपा में शामिल हो गईं. अब विपक्ष के पास कोई प्रत्याशी भी नहीं बचा है.


WATCH LIVE TV