कानपुर बिकरू कांड: विकास दुबे के खंजाची जय वाजपेयी पर एक और मुकद्दमा, जानिए अब किस मामले में हुई FIR
यूपी के कानुपर में बिकरू कांड का मुख्य आरोपी विकास दुबे के खजांची जयकांत वायपेयी पर पुलिस ने फर्जी शपथ पत्र देकर पासपोर्ट बनवाने के मामले में एक और एफआईआर दर्ज की है. ये एफआईआर SIT की जांच रिपोर्ट के बाद की गई है.
कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानुपर में बिकरू कांड का मुख्य आरोपी विकास दुबे के खजांची जयकांत वायपेयी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. कानपुर देहात की माती जेल में बंद जय वाजपेयी पर फर्जी शपथ पत्र देकर पासपोर्ट बनवाने के मामले में कानपुर की नजीराबाद पुलिस ने शनिवार रात एक और FIR दर्ज की है. ये एफआईआर एसआईटी की जांच रिपोर्ट के बाद की गई है.
ये भी पढ़ें- प्रेमिका से मिलने पहुंचा था प्रेमी, पुलिस ने मियां-बीवी बनाकर भेजा घर
झूठे दस्तावेजों के सहारे बनवाया पासपोर्ट
इस केस में एसआइटी की जांच में सामने आया कि विकास दुबे और खजांची जय बाजपेयी समेत कई सहयोगियों ने गलत शपथ पत्र लगा शस्त्र लाइसेंस हासिल किए. जय ने झूठे दस्तावेजों के सहारे पासपोर्ट बनवाया. चौबेपुर में शस्त्र लाइसेंस के नौ और फर्जी नाम से सिम प्रयोग के नौ आरोपितों पर मुकदमा हुआ. बजरिया थाने में जय के खिलाफ शस्त्र लाइसेंस और नजीराबाद में पासपोर्ट मामले में मुकदमा दर्ज हुआ है. जांच रिपोर्ट में सामने आया है कि ये फर्जीवाड़ा जय ने पुलिस की मिली भगत से किया. बता दें कि 2012 में जय वाजपेयी ने अपना पासपोर्ट बनवाया था.
फर्जी शपथ पत्र देकर असलहा लाइसेंस बनवाए
कानपुर में हुए बिकरू कांड की जांच कर रही एसआईटी द्वारा दी गई रिपोर्ट में फर्जी शपथ पत्र देकर असलहा लाइसेंस बनवाने वाले नौ लोगों को आरोपी माना था जो विकास दुबे के गिरोह में शामिल रहे थे और वहीं एसआईटी ने बजरिया से असलहा लाइसेंस प्राप्त करने वाले उसके खजांची जयकांत वाजपयेी को भी इसी में शामिल किया गया था और उसके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करने की सिफारिश की गई थी.
क्या है कानपुर शूटआउट?
कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ता है बिकरु गांव. यहां 2 जुलाई की रात गैंगस्टर विकास दुबे और उसकी गैंग ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर 8 पुलिसवालों की हत्या कर दी थी. उत्तर प्रदेश पुलिस ने विकास गैंग के सफाए का अभियान चलाया और उसकी गिरफ्तारी से पहले ही कई गुर्गों का एनकाउंटर कर दिया. बीते 9 जुलाई को उज्जैन के महाकाल मंदिर से विकास दुबे की गिरफ्तारी हुई थी. 10 जुलाई की सुबह कानपुर से 17 किमी पहले पुलिस ने विकास को एनकाउंटर में मार गिराया था. बिकरू कांड में अब तक मुख्य आरोपी विकास दुबे समेत 6 का एनकाउंटर हुआ है, जबकि 24 गिरफ्तारियां हुई हैं.
ये भी पढ़ें- LDA की हिट लिस्ट में 50 साल से ऊपर के कर्मचारी, गिर सकती है गाज
ये भी पढ़ें- UP रोडवेज के संविदा चालकों और परिचालकों को योगी सरकार का तोहफा
ये भी पढ़ें- VIDEO: वो शख्स जिसने सिर से बॉटल खोलकर पाकिस्तान को दी मात, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
WATCH LIVE TV