UP Panchyat Chunav: पंचायत चुनाव के लिए बीजेपी ने बनायी रणनीति, इन्हें बनाया क्षेत्रीय प्रभारी
यूपी बीजेपी राज्य कार्यकारिणी की बैठक में 6 क्षेत्रों के लिए प्रभारी नियुक्त किए गए.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. ऐसे में राजनीतिक दल भी अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गए हैं. जहां एक और शिवसेना जैसी पार्टी चुनाव में ताल ठोकने की घोषणा कर चुकी है, तो वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने चुनावों के लिए प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं. दरअसल, रविवार को हुई यूपी बीजेपी राज्य कार्यकारिणी की बैठक में 6 क्षेत्रों के लिए प्रभारी नियुक्त किए गए.
फरवरी-मार्च के बीच हो सकते हैं यूपी पंचायत चुनाव, बोर्ड परीक्षा को लेकर 14 को अहम बैठक
किसे बनाया गया है प्रभारी
बीजेपी राज्य कार्यकारिणी की बैठक में पंचायत चुनाव और 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर चर्चा की गई. पंचायत चुनाव में पार्टी के शानदार प्रदर्शन के लिए प्रदेश महामंत्री जेपीएस राठौर को पश्चिम, अवध में अमरपाल मौर्य, बृज में अश्विनी त्यागी, गोरखपुर में अनूप गुप्ता, काशी में सुब्रत पाठक और कानपुर, बुंदेलखंड में प्रियंका रावत को प्रभारी बनाया गया है. वहीं, गोविन्द शुक्ला को मुख्यालय प्रभारी नियुक्त किया है.
अखिलेश यादव के बाद शशि थरूर ने स्वदेशी Covaxin पर उठाए सवाल, डॉ. हर्षवर्धन ने दिया करारा जवाब
फरवरी-मार्च में चुनाव की उम्मीद
ग्राम प्रधानों के कार्यकाल खत्म हो चुके हैं. इसके बाद अब चुनाव आयोग तैयारी में जुट गया है. उम्मीद जताई जा रही है कि फरवरी और मार्च के बीच में चुनाव कराए जा सकते हैं. दरअसल, सरकार ने यह संकेत दिए हैं कि पंचायत चुनाव बोर्ड परीक्षा के पहले हो जाएं. इसके लेकर 14 जनवरी को उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में बैठक होगी. जिसमें बड़ी घोषणा हो सकती है.
मतपत्र से कराए जाएंगे चुनाव
पंचायत चुनाव के लिए इस बार भी मतपत्रों का इस्तेमाल किया जाएगा. इसके लिए कुछ समय पहले ही जिलों में मतपत्र भेजे जाने लगे हैं. वहीं, इस बार ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के चुनाव एक साथ कराए जाएंगे.
WATCH LIVE TV