Meerut News: भाजपा ने रविवार को देर रात लोकसभा उम्मीदवारों की पांचवी लिस्ट जारी की थी. इस  लिस्ट में कई चौकाने वाले नाम सामने आए थे. इन्हीं नामों में से एक नाम रामयण के राम यानी अरुण गोविल का था. भारत के सबसे लोकप्रिय धरावाहिकों में से एक रामायण में प्रभु राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को भाजपा ने मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा है. आज अरुण गोविल मेरठ पहुँचे और मीडिया से मुखातिब हुए अरुण गोविल ने बातचीत में कहा कि उन्होंने जीवन में आज तक ऐसा कोई कार्य नही किया जिससे कि उनपे कोई इल्जाम लगा सके. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अरुण गोविल ने कहा कि उनकी पैदाइश मेरठ में हुई उन्होंने यहां से पढ़ाई की. इसलिये उनका मेरठ से पुराना नाता है मेरठ उनके लिए नया नही है. अरुण गोविल ने बताया कि उनके जीवन के शुरुआत के 17 साल मेरठ में गुज़रे हैं. जनता के बीच रहने के सवाल पर अरुण गोविल ने कहा कि मैं मेरठ में ही जनता के बीच रहूंगा ये आने वाला वक़्त बतायेगा. इससे पहले मेरठ पहुँचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने अरुण गोविल का जोरदार स्वागत किया. अरुण गोविल भाजपा के क्षेत्रीय कार्यलय पर पहुँचे हैं. 


पत्रकारों से बातचीत में अरुण गोविल ने कहा कि मेरठ से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने का मौका पाकर वह खुश है. उन्होंने कहा कि वह मेरठ के लोगों के सेवा करने के लिए आए हैं. जो काम पहले करता था, अभी भी वही करूंगा. बस उसका रूप बदल जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उन्होंने जमकर प्रशंसा की है. 


यह भी पढ़े- उमेश पाल के घर पर की गई बमबाजी!, प्रयागराज पुलिस के हाथ पांव फूले