BJP नेता तीरथ सिंह रावत ने उठाए त्रिवेंद्र सरकार पर सवाल, इस फैसले का किया विरोध
तीरथ सिंह रावत ने कहा कि शराब के ठेके खुलने से जो अशांति फैली है उस पर त्रिवेंद्र सरकार को विचार करने की जरूरत है. अपनी ही सरकार पर सवाल उठाते हुए तीरथ सिंह रावत ने ये भी कहा कि शराब की बिक्री शुरू होने की वजह से उत्तराखंड में पिछले 1 महीने से बनी शांति व्यवस्था भंग हुई है.
उत्तराखंड: पौढ़ी गढ़वाल से बीजेपी (BJP) सांसद तीरथ सिंह रावत (TEERATH SINGH RAWAT) ने शराब की दुकानें खोलने के मुद्दे पर अपनी ही सरकार को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है. उन्होंने ये बात मानी हैं कि प्रदेश में शराब के ठेके खुलने की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग (SOCIAL DISTANCING) का पालन नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि शराब के ठेके खुलने की वजह से अशांति बढ़ी है.
उत्तराखंड के ग्रीन और ऑरेंज जोन में खुली हैं शराब की दुकानें
प्रदेश के ग्रीन और ऑरेंज जोन में 4 मई से शराब के ठेके खोले गए हैं, जिसके बाद प्रदेश में शराब की दुकानों पर भीड़ लग गई. कई जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं, जिसके बाद त्रिवेंद्र सरकार के इस फैसले पर सवाल उठाए जाने लगे.
इसे देखें : रेलवे ट्रैक से पकड़े गए 17 प्रवासी मजदूर हुए क्वारंटाइन, पैदल ही जा रहे थे झारखंड
क्या कहा तीरथ सिंह रावत ने ?
तीरथ सिंह रावत ने कहा कि शराब के ठेके खुलने से जो अशांति फैली है उस पर त्रिवेंद्र सरकार को विचार करने की जरूरत है. अपनी ही सरकार पर सवाल उठाते हुए तीरथ सिंह रावत ने ये भी कहा कि शराब की बिक्री शुरू होने की वजह से उत्तराखंड में पिछले 1 महीने से बनी शांति व्यवस्था भंग हुई है.
विधानसभा अध्यक्ष भी फैसले पर उठा चुके हैं सवाल
BJP सांसद तीरथ सिंह रावत (TEERATH SINGH RAWAT) ही नहीं, उत्तराखंड (UTTARAKHAND) के विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल भी त्रिवेंद्र सरकार के इस फैसले पर उंगली उठा चुके हैं.
ये भी पढ़ें: कोरोना संकट के बीच जल्द पटरी पर दौड़ेंगी ट्रेनें, जानें कब से शुरू होगी बुकिंग
सोशल डिस्टेंसिंग से ही होगा बचाव
तीरथ सिंह रावत (TEERATH SINGH RAWAT) ने माना कि कोरोना वायरस (CORONA VIRUS ) से बचाव की जंग में सोशल डिस्टेंसिंग (SOCIAL DISTANCING) ही सबसे असरदार तरीका है.
WATCH LIVE TV