कोरोना संकट के बीच जल्द पटरी पर दौड़ेंगी ट्रेनें, जानें कब से शुरू होगी बुकिंग
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh679329

कोरोना संकट के बीच जल्द पटरी पर दौड़ेंगी ट्रेनें, जानें कब से शुरू होगी बुकिंग

 लॉकडाउन के करीब डेढ़ महीने बाद भारतीय रेलवे 12 मई से ट्रेनों की सर्विस शुरू करने की तैयारी कर रहा है. जानकारी के मुताबिक, इन विशेष ट्रेनों को नई दिल्ली से बेंगलुरु, मुंबई, रांची, पटना समेत देश के अलग-अलग 15 हिस्सों में चलाया जाएगा. 11 मई शाम 4 बजे से टिकटों की बुकिंग शुरू होगी.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: लॉकडाउन के करीब डेढ़ महीने बाद भारतीय रेलवे 12 मई से ट्रेनों की सर्विस शुरू करने की तैयारी कर रहा है. जानकारी के मुताबिक, इन विशेष ट्रेनों को नई दिल्ली से बेंगलुरु, मुंबई, रांची, पटना समेत देश के अलग-अलग 15 हिस्सों में चलाया जाएगा. 11 मई शाम 4 बजे से टिकटों की बुकिंग शुरू होगी. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इसकी जानकारी दी है. 

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर लिखा ''रेलवे बारी-बारी से पैसेंजर ट्रेन चलाने के बारे में सोच रहा है. इसे 12 मई से शुरू किया जा सकता है. शुरू में 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी. ये ट्रेन नई दिल्ली से शुरू होंगी और देश के अलग-अलग स्टेशनों तक जाएंगी. स्पेशल ट्रेन की बुकिंग 11 मई दिन सोमवार से 4 बजे शाम से शुरू होगी.''

इस रूट फिर पर दौड़ेगी ट्रेन  
12 मई को  स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली स्टेशन से डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरू, चेन्नई, तिरुअनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू के लिए रवाना हो सकती है. भारतीय रेलवे ने कहा कि सिर्फ आईआरसीटीसी (IRCTC) के जरिये ऑनलाइन टिकट बुक होंगी. किराए में कोई बदलाव नहीं हुआ है. स्टेशनों पर टिकट बुकिंग खिड़की बंद रहेगी, प्लेटफॉर्म टिकट सहित कोई काउंटर टिकट जारी नहीं होगा. 

ये भी पढ़ें: मजदूरों के प्रवेश को लेकर यूपी-राजस्थान बॉर्डर पर टकराई दोनों राज्यों की पुलिस, 2 दारोगा घायल

यात्रियों को करना होगा नियमों का पालन
रेलवे ने कहा कि ट्रेन में सफर के दौरान यात्रियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा. सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग की जाएगी. स्क्रीनिंग के बाद सिर्फ उन्हीं लोगों को ट्रेन में चढ़ने की अनुमति होगी जिनमें वायरस से संक्रमण के कोई लक्षण नजर नहीं आएंगे. रेलवे के मुताबिक कैटरिंग की सुविधा नहीं मिलेगी. आपको बता दें कि  कोविड-19 के कारण राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) के चलते 25 मार्च से ही सभी यात्री ट्रेन सेवाएं बंद हैं.

Trending news