संभल: CAA को समर्थन में रैली, मंत्री बोलीं- विपक्ष की दुकान हुई बंद, उकसाने की कर रहे राजनीति
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand623717

संभल: CAA को समर्थन में रैली, मंत्री बोलीं- विपक्ष की दुकान हुई बंद, उकसाने की कर रहे राजनीति

राज्य मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि CAA को मिल रहे समर्थन से कांग्रेस, सपा, बसपा सबकी बोलती बंद है. इसलिए CAA का विरोध करने के लिए लोगों को उकसाने की राजनीति कर रहे हैं.

रविवार को CAA के समर्थन में विशाल तिरंगा रैली का आयोजन किया गया.

सुनील सिंह/संभल: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के संभल (Sambhal) में रविवार को CAA के समर्थन में विशाल तिरंगा रैली का आयोजन किया गया. चंदौसी में हुई तिरंगा रैली में यूपी सरकार में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी और राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख शामिल हुए.

यहां, मंत्री गुलाब देवी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में CAA (नागरिकता संशोधन कानून) को मिल रहे समर्थन से विपक्ष की दुकान बंद हो गई है. विपक्षियों की दुकान में बेचने के लिए अब कोई सामान ही नहीं बचा है.

नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) को मिल रहे समर्थन से कांग्रेस, सपा, बसपा सबकी बोलती बंद है. इसलिए CAA का विरोध करने के लिए लोगों को उकसाने की राजनीति कर रहे हैं. देश के बंटवारे के बाद हिंदुस्तान आए मुस्लिमों को हमने राष्ट्रपति, डीएम, डॉक्टर, इंजीनियर बनाया और ये लोग हमें वोट और जनसंख्या के आधार पर धमका रहे हैं, लेकिन हिंदुस्तान दबने बाला नहीं है.

तिरंगा रैली में शामिल हुए राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि अखिलेश की मानसिक दशा खराब हो गई है, इसलिए वो CAA के विरोध प्रदर्शन के दौरान मारे गए उपद्रवियों को शहीद का दर्जा, मुआवजा दिए जाने और उनके लिए मुकदमे लड़ने की मांग कर रहे हैं.

बलदेव सिंह औलख ने पूछा कि अखिलेश यादव बताएं कि उपद्रवियों ने देश के लिए कौन सा मर मिटने वाला काम किया है, जो उन्हें शहीद का दर्जा और मुआवजा दिया जाए. उन्होंने कहा कि योगी सरकार में कोई दंगा फसाद नहीं हुआ इसलिए अखिलेश यादव घबराए हुए हैं और लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं.

Trending news