UP News: अलीगढ़ में पुलिसकर्मियों से गालीगलौच करने वाला भाजपा नेता गिरफ्तार, वीडियो हुआ था वायरल
Aligarh: यूपी के अलीगढ़ में भाजपा नेता ने पुलिस कर्मियों के साथ बदसुलूकी करी उसके बाद यूपी पुलिस ने नेता समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है और अन्य लोगों की तालाश जारी है. दरअसल, थाना बन्नादेवी इलाके के शहंशाह तिराहे पर गाड़ी खड़ी करने को लेकर यह विवाद हुआ था.
Aligarh News: उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ में पुलिस के साथ बदसुलूकी करने वाले भाजपा नेता राकेश सहाय समेत चार लोगों को पुलिस ने गिरफ़्तार किया है. यह पूरा मामला थाना बन्नादेवी इलाके के शहंशाह तिराहे पर गाड़ी खड़ी करने को लेकर एक दिन पहले भाजपा नेता राकेश सहाय ने अपने साथियों के साथ में मिलकर ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों के साथ गाली-गलौच और बदसुलूकी की थी.
इतना ही नहीं मारने वह पुलिस कर्मियों को पीटने पर भी उतारू हो गए थे. घटना स्थल पर मौजूद लोगों इस का वीडियो बना लिया और जैसे ही उस घटना का वीडियो वायरल हुआ तमाम सोशल मीडिया पर अलीगढ़ पुलिस की किरकिरी होते देख एसएसपी संजीव सुमन ने घटना का संज्ञान लेते हुए तत्काल मुकदमा पंजीकृत करने के निर्देश दिए.
उसके बाद गठित टीम ने भाजपा नेता राकेश सहाय समेत चार लोगों को गिरफ़्तार कर लिया. बताया गया है कि जो अन्य अज्ञात लोग हैं उनकी पहचान कर जल्द उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा. भाजपा नेता राकेश सहाय के खिलाफ अब तक अलीगढ़ के चार थानों 7 मुकदमे दर्ज हैं.
और पढ़े - सिंगर और एक्ट्रेस मल्लिका राजपूत का फंदे से लटका मिला शव, कंगना-शान संग कर चुकी थीं काम
और पढ़े - इटावा में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, लूट का लाखों का सामान बरामद