Trending Photos
Dholpur News: धौलपुर जिले में एक चौंकाने वाली घटना घटी, जब एक व्यक्ति पत्नी से कहासुनी के बाद रेलवे ट्रैक पर सुसाइड करने पहुंच गया. उसने ट्रेन के सामने छलांग लगा दी, लेकिन आश्चर्यजनक रूप से, ट्रेन उसके ऊपर से निकल गई और वह घायल हो गया. घटना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार चल रहा है. यह घटना कहावत "जाको राखे साइयां मार सके ना कोय" को सच साबित करती है.
मामला धौलपुर जिले के कोतवाली थाना इलाके के जेल फाटक के पास का हैं.जहां मध्य प्रदेश के मुरैना जिले का रहने वाला 40 वर्षीय मूलचंद पुत्र रामजीलाल कोली के ऊपर से मालगाड़ी होकर गुजर गई.राहगीरों के मुताबिक मूलचंद चलती हुई मालगाड़ी के आगे सुसाइड करने की नीयत से कूदा था. जो मालगाड़ी से टकराकर पटरियों के बीच में जाकर बेहोश हो गया. मालगाड़ी गुजर जाने के बाद मूलचंद को कोतवाली थाना पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका उपचार किया जा रहा है.
पुलिस ने घायल के परिजनों को सूचना देकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी हैं.घायल मूलचंद ने बताया कि वह धौलपुर में ही पेच वाले हनुमानजी मंदिर के पास रहता हैं और मुरैना जिले आ रहने वाला हैं.उसकी पत्नी से उसकी कहासुनी हो गई थी.जिसके बाद उसने ट्रैन के आगे सुसाइड करने की कोशिश की हैं.कहते हैं कि जब ऊपर वाले के यहां से मौत नहीं आई हैं तो आप लाख कोशिश कर लो मौत आपके भटक नहीं सकती हैं.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!