उत्तराखंड CM तीरथ सिंह रावत कोविड पॉजिटिव, आज PM मोदी और अमित शाह से होनी थी मुलाकात
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand870583

उत्तराखंड CM तीरथ सिंह रावत कोविड पॉजिटिव, आज PM मोदी और अमित शाह से होनी थी मुलाकात

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कोरोना की चपेट में आ गए हैं. 

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कोरोना की चपेट में आ गए हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने ट्विटर हैंडल पर साझा की है. उन्होंने बताया कि उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने बीते दिनों में अपने संपर्क में आए लोगों से जांच कराने को कहा है. बता दें कि सीएम तीरथ सिंह रावत को सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के लिए दिल्ली रवाना होना था. 

ये भी देखें- भारत अमेरिका का गुलाम था? फटी जींस वाले CM रावत तो यही मानते हैं

ये भी देखें- CM तीरथ सिंह ने महिला के घुटनों से फटी जींस पहनने पर दिया ये बयान, देखें Video

ट्वीट कर दी जानकारी
सीएम ने ट्वीट कर लिखा,"मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं ठीक हूँ और मुझे कोई परेशानी नहीं है. डॉक्टर्स की निगरानी में मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है. आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आये हैं, कृपया सावधानी बरतें और अपनी जांच करवाएं."

10 मार्च को बने हैं सीएम 
गौरतलब है कि 10 मार्च को उत्तराखंड (Uttarakhand) के गढ़वाल से भाजपा (BJP) के सांसद तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. इसके साथ ही वो उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री बन गए. 

WATCH LIVE TV

 

Trending news