आगरा: आगरा में ब्याह कर एक ही घर में आईं दो बहनें सुहागरात को फरार हो गईं. वे अपने साथ नकदी और जेवर भी उड़ा ले गईं. घटना आगरा के बाह क्षेत्र की है. फरैरा गांव के सगे भाइयों की शादी सोनभद्र जिले के पकराहत गांव की सगी बहनों से बीते गुरुवार को ही हुई थी. शुक्रवार को सुहागरात से पहले दोनों दुल्हनें घर से यह कहकर निकलीं कि वे शौच के लिए जा रही हैं. फिर बोलेरो गाड़ी में बैठकर फरार हो गईं. दोनों अपने साथ नकदी और जेवर भी उड़ा ले गईं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

26.25 अरब का निकला रामपुर के नवाब का 'खजाना', जानें 16 वारिसों में कैसे होगा बंटवारा


पीड़ित परिवार के अनुसार आगरा के दयालबाग निवासी एक व्यक्ति ने सगे भाइयों का रिश्ता सोनभद्र की रहने वाले सगी बहनों से तय कराया था. वह लड़कियों को लेकर आगरा आ गया था. फरैरा गांव में ही लड़के वालों ने लड़कियों को देखा और दोनों सगे भाइयों का सगी बहनों से चट मंगनी पट ब्याह करा दिया. परिजनों के मुताबिक दोनों दुल्हनें शौच के बहाने अपनी सास के साथ घर से निकलीं. रास्ते में पहले से ही एक बोलेरो गाड़ी खड़ी थी, जिसमें बैठकर दोनों फरार हो गईं.


PM मोदी ने सोनभद्र और​ मिर्जापुर को दी 'हर घर नल' की सौगात, CM योगी की पीठ भी थपथपाई


सास ने घर आकर घटना की जानकारी दी तो परिजनों के होश उड़ गए. गांव के लोगों को पता चला तो वे भी हैरान रह गए. पीड़ित परिवार का आरोप है कि दोनों दुल्हनें घर में रखे 50 हजार रुपए, मंगलसूत्र और सोने की अंगूठियां, चांदी की पाजेब ले गई हैं. यह मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. अब लड़के वाले शादी करवाने वाले अगुवा की तलाश कर रहे हैं. उनका आरोप है कि अगुवा जालसाज लड़कियों के गिरोह से मिला हुआ है.


WATCH LIVE TV