सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में BSP अध्यक्ष मायावती ने भी CBI जांच की मांग की
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand720320

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में BSP अध्यक्ष मायावती ने भी CBI जांच की मांग की

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आत्महत्या पर सीबीआई जांच की मांग करने वालों में अब उत्तर प्रदेश की कद्दावर नेता और बहुजन समाजवादी पार्टी की अध्यक्ष मायावती का भी नाम शुमार हो गया है. 

बीएसपी अध्यक्ष मायावती

लखनऊ: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput)  की आत्महत्या को लेकर पूरे देश में उनके फैंस CBI जांच की मांग कर रहे हैं. फिल्म इंडस्ट्री के कई अभिनेताओं के साथ साथ बिहार के कुछ राजनेता भी मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आत्महत्या पर सीबीआई जांच की मांग करने वालों में अब उत्तर प्रदेश की कद्दावर नेता और बहुजन समाजवादी पार्टी की अध्यक्ष मायावती का भी नाम शुमार हो गया है. 

मायावती ने अपने ट्विटर हैंडल से इस मामले पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'बिहार मूल के युवा बालीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत का मामला रोज नए तथ्यों के उजागर होने और उनके पिता द्वारा पटना पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने से लगातार गहराता जा रहा है. अब मामले की जांच महाराष्ट्र और बिहार पुलिस द्वारा होने से बेहतर है कि प्रकरण की जांच सीबीआई ही करे'

मायावती ने आगे लिखा है कि महाराष्ट्र और बिहार राज्यों के कांग्रेसी नेता इस केस की आड़ में अपने राजनैतिक हित साधना चाहते हैं. ऐसे में जांच का जिम्मा केंद्रीय एजेंसी को सौंपना बेहतर विकल्प है. 

इसे भी पढ़ें: उन्नाव: रात भर कोतवाली में धरना जमाए बैठे रहे BJP विधायक पंकज गुप्ता, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

प्रधानमंत्री को भी लिखी गई चिट्ठी
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आत्महत्या के बाद उनके फैंस इस बात को मानने को तैयार ही नहीं हैं कि उनकी मौत खुदकुशी है. मामले में जाने माने वकील और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने एक चिट्ठी प्रधानमंत्री को लिखी थी, जिसमें सीबीआई जांच की मांग की गई थी. पीएम ने इस चिट्ठी को स्वीकार भी किया है, हालांकि इस पर सकारात्मक जवाब नहीं मिला है. 

WATCH LIVE TV

Trending news